Tevar Times
Online Hindi News Portal

अब मिलेगी पीएम मोदी की खोखली व हवाहवाई घोषणाओं से मुक्ति: मायावती

0
लखनऊ। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है। साथ ही 17वीं लोकसभा के लिए 7 चरणों में मतदान की घोषणा का स्वागत किया है। मायावती ने कहा कि आचार संहिता के लागू हो जाने से पीएम मोदी की खोखली व हवाहवाई घोषणाओं और शाही खर्चों वाली सरकारी शिलान्यास आदि प्रोग्रामों से देश को मुक्ति तो मिल जायेगी।
मायावती ने आज लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के चंद घंटों पहले ट्वीट कर कहा कि बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की आज शाम घोषणा होते ही आचार संहिता के लागू हो जाने से पीएम मोदी की खोखली व हवाहवाई घोषणाओं व शाही खर्चों वाले इनके सरकारी शिलान्यास आदि प्रोग्रामों से देश को मुक्ति तो मिल जायेगी लेकिन जनता इनके अन्य हथकंडों से भी सावधान रहे।
वहीं लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद मायावती ने फिर ट्वीट कर मतदान की घोषणा का स्वागत किया और लिखा कि ‘17वीं लोकसभा के लिए 7 चरणों में मतदान की घोषणा का स्वागत है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का राष्ट्रीय पर्व है। चुनाव में करोड़ों गरीब, मजदूर, किसान, महिला, युवा आदि की जबर्दस्त भागीदारी होती है। अतः इसका सम्मान करके मतदान को पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण कराना बहुत जरूरी है।
इसके साथ ही उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए भाजपा पर वार किया और लिखा कि भाजपा की निरंकुश व अहंकारी सरकार के कार्यकलापों से देश में हर तरफ व्यापक अशन्ति, असंतोष व आक्रोश ही फैला है। निश्चित ही देश की 130 करोड़ जनता इससे बहुत बेहतर की हकदार है। नई सरकार लोकतंत्र की प्रहरी, संविधान की रक्षक व सर्वसमाज की हितैषी होगी तभी देश का सही भला होगा।
बता दे कि रविवार शाम मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने नई दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लोकसभा चुनाव -2019 के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। उन्होंने बताया देश में कुल सात चरणों में होगा, जो 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगा। वहीं सभी चरणों की मतगणना 23 मई को होगी।
उन्होंने बताया कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को, तीसरा चरण का मतदान 23 अप्रैल को, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को, पांचवे चरण का मतदान 6 मई को, छठे चरण का मतदान 12 मई को, सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा।  उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरण में चुनाव होंगे, जबकि असम और छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में और मणिपुर, तेलंगाना, राजस्थान में दो चरणों में मतदान होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More