Tevar Times
Online Hindi News Portal

बढ़ती बलात्कार की घटनाओं से देश शर्मसार!

0
नरेश दीक्षित
संपादक (समर विचार)

देश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओ से पुरा देश शर्मसार हो रहा है अब तो मासूम बच्चियों को भी हबस का शिकार बडे पैमाने पर बनाया जा रहा है। दुष्कर्म रोधी बनाए गए कठोर  कानून भी पर्याप्त नही सिद्ध हो रहे है। मुझे तो लगता है कि महिलाओ, बच्चियों के साथ जितने भी कठोर दुष्कर्म के कानून बनाए जाते है उससे और बड़ी संख्या में दुष्कर्म की घटनाएँ बढ़ जाती है।

अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सरकार को जो कुछ भी संभव हो उसे प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए बलात्कार की घटनाओ से देश की छबि धूमिल होती है।कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची आसिफा बानो के अपहरण, बलात्कार और हत्या के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के क्राइम ब्रांच द्वारा आरोप पत्र दायर किया गया था जो ऐसे भयावह अपराध की बानगी है जिसकी निंदा के लिए कोई शब्द नही है।
भारत के इतिहास में शायद पहली बार हुआ था  कि किसी बच्ची के अपहरण, बलात्कार और हत्या के मामले को साम्प्रदायिक रंग देकर हिन्दू एकता मंच के बैनर तले अपराधियों के पक्ष में रैली की गई हो। ऐसी ही एक घटना उन्नाव में भाजपा विधायक और उनके मित्रो द्वारा एक लड़की के साथ बलात्कार के आरोप  में सरकार द्वारा काय॔वाही करने के बजाए उन्हे संरक्षण देने और भाजपा नेताओ के बयान से भी भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर किया है।
प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लड़की  महीनो गुहार लगाती रही। मगर प्रदेश पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और माननीय विधायक के खिलाफ कैस दर्ज करने से कतराती रही। पीडिता ने मुख्यमंत्री आवास के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया फिर भी सरकार पर कोई फर्क नही पड़ा उल्टे परिवार को प्रताड़ित किया गया। विधायक के भाई द्वारा पीडिता के पिता के साथ मारपीट की, पुलिस ने काय॔वाही के नाम पर उसके पिता को ही हिरासत में ले लिया था जहां उसकी मौत हो गई।
पीडिता को आतंकित एवं अपमानित किया गया क्योंकि उसने एक ताकतवर व्यक्ति के खिलाफ शिकायत करने की जुर्रत की थी   जनता के बढ़ते आक्रोश के चलते विधायक के भाई को गिरफ्तार किया गया तथा इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला सीबीआई को जाचं के लिए सौंप दिया था। सीबीआई ने विधायक एवं उनकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया था।
सीबीआई ने काफी मशक्कत के बाद सबूत एकत्र कर उक्त दोनो के खिलाफ कोर्ट में चाज॔ सीट दाखिल कर दी है जिसमें बलात्कार, पाकसोएकट सहित तमाम धाराएं लगाई गई है। इस समय उत्तर प्रदेश सहित हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार में ऐसी घटनाएं बढ़ गई है। मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना कई दिनो तक मीडिया जगत में चर्चित रही।
देश भर में आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से साफ पता चलता है कि शासन व्यवस्था किस तरह महिलाओ, बच्चियों के उत्पीड़न के विरुद्ध होती जा रही है। कठुआ, उन्नाव, मंदसौर, मुजफ्फरपुर, बिहार में  बच्चियों के साथ  बलात्कार मामलों में देश शर्मसार हो रहा है। जब आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है तो किसी को भी चुप नही रहना चाहिए। कुल मिलाकर महिलाएँ, मासूम बच्चियां अब हर जगह अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More