नाश्ते में जब कुछ बनाने की बात हो तो सबसे पहले सैंडविच का नाम ही दिमाग में आता है। सैंडविच बेहद जल्दी बन जाते हैं और बेहद ही डिलिशियस होते हैं। इतना ही नहीं, इन्हें बनाकर खाने से आप लंबे समय तक खुद को फुलर महसूस करते हैं। हालांकि, अगर आप ब्रेड लवर हैं तो हर दिन एक ही तरह से सैंडविच बनाकर व खाकर आपको बोरियत होने लगी होगी। ऐसे में अगर आप एक न्यू स्टाइल में सैंडविच बनाना व खाना चाहते हैं तो ऐसे में पनीर कॉर्न सैंडविच बना सकती हैं। पनीर, कॉर्न, ब्रेड और कुछ मसालों की मदद से तैयार किए गए इस सैंडविच को बड़े ही बच्चे भी बड़े चाव से खाएंगे। तो फिर देर किस बात की, चलिए पनीर कॉर्न सैंडविच बनाते हैं और चाय के साथ इसका आनंद लेते हैं−
आवश्यक सामग्री−
-
1 कप पनीर कद्दूकस किया हुआ
-
आधा कप फ्रोजन स्वीट कॉर्न
-
1 प्याज बारीक कटा हुआ
-
1 चम्मच कसूरी मेथी
-
लाल मिर्च पाउडर या स्वाद के लिए
-
एक चम्मच तेल
-
2−3 बड़े चम्मच मक्खन नमकीन
-
1 बड़ा चम्मच हरा धनिया कटा हुआ
-
नमक स्वादानुसार
-
काली मिर्च पाउडर
-
4 ब्रेड स्लाइस
-
2 चीज़ स्लाइस
Comments are closed.