Tevar Times
Online Hindi News Portal

सेना का फर्जी कमांडो होटल से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

0

कानपुर। सेना की वर्दी में फोटो अपलोड कर लोगों को ठगने वाले सेना के फर्जी कमांडो (Fake Commando) को आर्मी इंटेलिजेंस ने कानपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया है।

Army fake commando arrested from hotel, inquiry continues
Army fake commando arrested from hotel, inquiry continues

इस फर्जी सेनाधिकारी के पास से 9 पैरा कमांडो की फर्जी आईडी, सेना की वर्दी, कई फर्जी दस्तावेज और मोहरें मिली हैं। सेना के अधिकारी और खुफिया एजेंसियों के लोग उससे पूछताछ कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ओला टैक्सी चालक अमर नाम ने अपने परिचित सैन्य अधिकारी से एक संदिग्ध सेना के कमांडों के बारे में जिक्र किया।

जिसके बाद आर्मी इंटेजिलेंस हरकत में आया और कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के नयागंज इलाके में स्थित एक होटल से संदिग्ध सेना के कमांडों को दबोच लिया। संदिग्ध युवक के पास से 9 पैरा कमांडो की फर्जी आईडी, सेना की वर्दी, कई फर्जी दस्तावेज और मोहरें मिली।

आरोपी को कलक्टरगंज थाने लाया गया, जहां पूछताछ में वह अपने को 9 पैरा कमांडो बताने लगा। जब जांच की गई तो आईडी फर्जी निकली। उसके पास से मिले दस्तावेजों में युवक का नाम विवेक कुमार राय निवासी चम्पारण बिहार दर्ज मिला।

पूछताछ में पता चला है कि वह आर्मी में नहीं है ना ही किसी विभाग में है। पूछताछ में फर्जी कमांडो ने बताया कि वह अपने को कमांडो बताकर लखनऊ, रुड़की समेत कई शहरों में लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा चुका है, लड़कियों को वह शादी का झांसी देकर उनसे मोटी रकम लेता और शोषण करता था।

अब तक आरोपी कई लकड़ियों से ठगी कर चुका है। उसने फेशबुक पर भी कमांडो और सेना की वर्दी वाली फोटो डाल रखी थीं, इसके अलावा शादी वाली साइटों पर भी अपने प्रोफाइल में कमांडो बताया है।

फ़िलहाल सेना आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी के तार कहीं देश विरोधी गतिविधियों में तो नहीं जुड़े हैं।

उधर ओला चालक अमर ने बताया कि फर्जी कमांडों कई बार उसकी टैक्सी मंगा कर वह घूमता था। जो उसे और उसके दोस्त समेत कई लोगों से नौकरी के नाम पर झांसा देकर रुपए ऐंठ चुका था। जब काम नहीं बना तो वह अपना ट्रांसफर होने की बात कहने लगा, जिसके बाद शक होने पर उसने शिकायत की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More