Tevar Times
Online Hindi News Portal

साइबर अपराधियों का सरगना गिरफ्तार

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) फर्जी काल सेन्टरों (Cyber ​​Criminals) को भाड़े पर अकाउण्ट मुहैया कराने वाले गिरोह के मास्टरमांइड  को जनपद गौतमबुद्धनगर से मंगलवार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

Cyber ​​criminals gangster arrested
Cyber ​​criminals gangster arrested

पकड़े गए सरगना की पहचान राहुल सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी गौतमबुद्धनगर के रूप में हई है। उसके पास से मोबाइल फोन, एक कार, दो एटीएम और आधार व आईडी कार्ड बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि फतेहपुर के कोतवाली नगर निवासी रिटायर्ड ले कर्नल राममान सिंह मुकदमा दर्ज कराया था।

जिसमें आईसीआईसीआई प्रूडेन्शियल लाइफ इंश्योरेंस की पालिसी में बोनस देने व मैच्युरिटी का पैसा दिलाने के नाम पर आरबी सर्विसेस, बिओलो सर्विसेस, एसबीपी सॉल्यूशन व गोल्डेन सर्विसेस आदि कम्पनियों ने उनसे छियासी लाख सतहत्तर हजार दस रुपए की ठगी की थी।

इस मामले में जांच कर रही अपर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की टीम पहले ही बीती अगस्त-में 53 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

वहीं इस मामले में वांछित चल रहे मुख्य अभियुक्त राहुल सिंह का आज को आज गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित मैक्स हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ पर अभियुक्त राहुल ने बताया कि मेरे द्वारा विगत कई वर्षों से विभिन्न काल सेंटरों को अीआईओएलओ सर्विसेज नाम से अकाउण्ट उपलब्ध कराकर ठगी कराता था।

यही भी पढ़े:- सेना का फर्जी कमांडो होटल से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

उसके द्वारा यह भी बताया गया कि मेरे विभिन्न काल सेन्टर नोएडा, गाजियाबाद एवं दिल्ली में खुले हुये हैं जिनके माध्यम से अब तक लगभग डेढ़ करोड़ रूपये की ठगी की जा चुकी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More