Tevar Times
Online Hindi News Portal

गलत विद्युत बिल उपभोक्ताओं को देना मीटर रीडरों एवं एजेन्सियों पर पड़ेगा भारी

0

प्रमुख सचिव ने एफ0आई0आर करवाकर दोषियों को जेल भेजने के दिये निर्देश

लखनऊ। विद्युत उपभोक्ता को सही रीडिंग का बिल मिले। जो मीटर रीडिंग गलत नियत से जानबूझ कर उपभोक्ता को गलत बिल देते है, उनको जेल भेजा जाये। हल्की कार्यवाही से यह नही रूकेगा।

Principal Secretary directed to send prisoners to jail
Principal Secretary directed to send prisoners to jail

यह निर्देश आज प्रमुख सचिव (Principal Secretary) ऊर्जा एंव उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने वीडिये कांफ्रेन्सिग के माध्यम से विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। प्रमुख सचिव लखनऊ के अमीनाबाद, डालीगंज एवं गोमती नगर विस्तार में गलत मीटर रीडिंग के प्रकरणों को लेकर सख्त नाराज थे।

उन्होंने अधिकारियों को इस बात के लिये फटकार भी लगायी की दोशी मीटर रीडर या एजेन्सी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाई नही की गयी और एफ0आई0आर नहीं करायी गयी। उन्होंने मुख्य अभियन्ता लेसा को दोशी मीटर रीडर के विरूद्ध एफ0आई0आर0 कराकर आज ही सूचिव करने के निर्देश दिये।

अध्यक्ष ने कहा कि गलत बिल जारी करने की बड़ी शिकायतें आ रही है। मुख्य मंत्री से लेकर ऊर्जा मंत्री एवं मुख्य सचिव तक यह बात कह चुके हैं। इसलिये इस पर हर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक स्वयं ध्यान दें।

डिस्काम में गलत बिल देने वाली एजेन्सियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और जहॉ गलत नियत से जानबूझकर गलत बिल देने की घटना प्रमाणित हो जाये वहॉ दोशियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 कर जेल भेजा जाये।

शक्ति भवन में सम्पन्न वीडियों कांफ्रन्सिंग में प्रमुख सचिव ने प्रबन्ध निदेशकों को निर्देशित किया कि गलत बिल के सन्दर्भ में उपभोक्ता द्वारा 1912 पर आयी शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाये। उपभोक्ताओं के बीच डिस्काम स्तर पर यह प्रचारित भी किया जाये कि 1912 पर बिल सम्बन्धी समस्याओं को उपभोक्ता भेज सकता है और उस पर तत्काल कार्यवाही होगी।

प्रमुख सचिव (Principal Secretary) ऊर्जा ने टोल फ्री नम्बर 1912 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु डिस्काम के प्रबन्ध निदेशकों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रीक मीडिया, वाल राइडिंग, बैनर, पोस्टर तथा सभी माध्यमों का उपयोग 1912 के प्रचार-प्रसार के लिये तत्काल शुरू किये जाये।

प्रमुख सचिव ने दक्षिणांचल एंव पूर्वाचल में ए0टी0 एण्ड सी लाइन हानियों में बढ़ोत्तरी पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। वीडियों कांफ्रेन्सिग में उन्होंने दक्षिणांचल एवं पूर्वाचल के प्रबन्ध निदेशकों को निर्देश देते हुये कहा कि यह अत्यनत दुर्भाग्य पूर्ण एवं शोचनीय है कि आपके डिस्काम की द्वितीय तिमाही में लाइन हानियॉ बढ़ गयी है।

उन्होंने अलीगढ़ एवं आगरा में मुख्य अभियन्ताओं को लाइन हानियॉ बढ़ जाने पर जमकर फटकार लगायी। उन्होंने चेतावनी भी दी की आगामी तिमाही में यदि लाइन हानियॉ कम नहीं हुयी तो कड़ी कार्यवाही होगी।

प्रमुख सचिव (Principal Secretary) ने कहा कि पश्चिमांचल एवं मध्यांचल में लाइन हानियॉ कम हुयी है तो आपके डिस्काम में लाइन हानियॉ क्योें बढ़ी। बस्ती एवं मिर्जापुर में भी लाइन हानियॉ बढ़ने पर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की।

प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया कि जो लोग कार्य नही कर पा रहे है। उनके विरूद्ध कार्यवाही करिये वरना बड़ों पर जिम्मेदारी तय होगी और कार्यवाही होगी। वीडियों कांफ्रेन्सिंग में प्रमुख सचिव ने राजस्व वसूली को बढ़ाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि समय पर वेतन भुगतान देने तथा कोयला खरीदने के लिये आवश्यक है कि हर खण्ड अपना निर्धारित लक्ष्य वसूल कर दिखाये। प्रमुख सचिव ने विद्युत विच्छेदन में बड़े बकायेदारों को छोड़ने और छोटे बकायेदारों के कनेक्शन काट देने पर भी सख्त नाराजगी व्यक्त की।

प्रमुख सचिव ने कहा कि पहले बड़े और पुराने बकायेदारों के कनेक्शन काटिये फिर छोटे बकायेदारों का। पक्षपात की षिकायतें मिली तो कार्यवाही होगी। प्रमुख सचिव ने स्ट्रीट लाइट की मीटरिंग को तेज करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश की हर स्ट्रीट लाइट की मीटरिंग सुनिश्चित करनी है अतः इसके लिये अलग लाइनें डालने की कार्यवाही में भी तेजी लायी जायें। उन्होंने राज्य सम्पत्ति विभाग के आवासों में प्रीपेड मीटर लगाने में भी तेजी लाने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़े:- साइबर अपराधियों का सरगना गिरफ्तार

प्रमुख सचिव ने कहा कि जिन आवासों पर पुराना बकाया है वहॉ भी प्रीपेड मीटर लगा दिये जाये और पुराना बकाया वसूली विधिक तरीके से की जाये।

शक्ति भवन में सम्पन्न वीडियों कांफ्रेन्सिंग में प्रबन्ध निदेशक अपर्णा यू, निदेशक वितरण, निदेशक वित्त, निदेशक वाणिज्य सहित अनेक वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More