गलत विद्युत बिल उपभोक्ताओं को देना मीटर रीडरों एवं एजेन्सियों पर पड़ेगा भारी
प्रमुख सचिव ने एफ0आई0आर करवाकर दोषियों को जेल भेजने के दिये निर्देश
लखनऊ। विद्युत उपभोक्ता को सही रीडिंग का बिल मिले। जो मीटर रीडिंग गलत नियत से जानबूझ कर उपभोक्ता को गलत बिल देते है, उनको जेल भेजा जाये। हल्की कार्यवाही से यह नही रूकेगा।
