Tevar Times
Online Hindi News Portal

डाक्टर के घर पड़ी डकैती का खुलासा, पांच गिरफ्तार

0

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-2 बी में बीती 28 नवम्बर को दिनदहाड़े डॉक्टर (Doctor) के घर में चल रही क्लीनिक में न्यूरो सर्जन को बंधक बना हुई लाखों रुपए की डकैती का पुलिस के खुलासा कर दिया है।

Doctor house robbery reveals, five arrested
Doctor house robbery reveals, five arrested

पुलिस ने 05 शातिर डकैतों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 02 लाख 60 हज़ार रुपए नगद, चांदी के सिक्के व गिलास, सोने की गिन्नी, 02 पिस्टल, 02 तमंचे मय कारतूस व घटना के प्रयुक्त 02 बाइक आदि बरामद की है।

Doctor house robbery reveals, five arrested
Doctor house robbery reveals, five arrested

बता दे कि 28 नवम्बर की सुबह थाना इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर-2 सी में रहने वाले न्यूरो सर्जन डा नीरज अग्रवाल के यहाँ हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाश उस दौरान लगभग 50 लाख की नगदी व सामान लूट कर ले गए थे।

इस मामले में पुलिस ने मामला दर्जका जांच शुरू की थी। शनिवार को इस डैकती का खुलासा करते हुए इंदिरापुरम पुलिस ने 05 शातिर डकैतों को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी एचएन सिंह ने बताया कि पांच डकैतों को इंदिरापुरम इलाके के कपूर फार्म हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों की पहचान गौरव ठाकुर उर्फ सोनू उर्फ डाक्टर, योगेश पाल उर्फ सत्ते उर्फ पव्वा उर्फ छोटू, सोनू पुत्र मुन्नालाल निवासी मंसूरपुर थाना अरनिया, दीपक उर्फ अमित उर्फ एप्पल और बल्लू उर्फ बलवीर सिंह के रूप में हुई है।

आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लाख 60 हजार रुपये, दो पिस्टल 32 बोर14 कारतूस, दो तमंचा 315 बोर व आठ कारतूस, एक चाकू, आठ चांदी के सिक्के, एक गिन्नी पीली धातु, एक घड़ी, एक एप्पल आईफोन मोबाइल, चार चांदी के बड़े गिलास, दो बाइक, एक बैग बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि अपराधियों की अपराधिक फेहरिस्त कांफी लंबी है। ये पहले से गैंग बना कर घटना को भारत की कई राज्यों में डकैती की घटना को अंजाम देते थे।

एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने बीते साल 2016 में दिन दहाड़े व्यापारी से बुलंदशहर में 23 लाख रुपये लूट को अंजाम दिय गया था। साथ ही साल 2014 में मीरापुर मुजफ्परनगर में डकैती, 2014 में ही टीपी नगर मेरठ में व साल 2006 में राजस्थान में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई चोरी व लूटपाट के मामले में रिपोर्ट दर्ज है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More