गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-2 बी में बीती 28 नवम्बर को दिनदहाड़े डॉक्टर (Doctor) के घर में चल रही क्लीनिक में न्यूरो सर्जन को बंधक बना हुई लाखों रुपए की डकैती का पुलिस के खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने 05 शातिर डकैतों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 02 लाख 60 हज़ार रुपए नगद, चांदी के सिक्के व गिलास, सोने की गिन्नी, 02 पिस्टल, 02 तमंचे मय कारतूस व घटना के प्रयुक्त 02 बाइक आदि बरामद की है।
