Tevar Times
Online Hindi News Portal

अवैध असलहा सप्लायर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने दबोचा

0

भारी मात्रा में असलहे व कारतूस बरामद, पुलिस टीम को एसपी ने दिया 20 हजार का ईनाम

फतेहपुर। असोथर व गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान अंदमउ की नहर पुलिया के निकट अवैध असलहा (Illegal Arms) आपूर्ति करने वाले गिरोह के एक सदस्य से मुठभेड़ कर भारी मात्रा में असलहे व कारतूस बरामद किये हैं।

Police detained one member of illegal arms supplier gang
Police detained one member of illegal arms supplier gang

मुठभेड़ के दौरान मुख्य आपूर्तिकर्ता पुलिस को चकमा देकर भाग जाने में सफल रहा। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने इस कामयाबी पर पुलिस टीम को बीस हजार रूपये का ईनाम देकर हौसला अफजाई की है।

पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि थानाध्यक्ष असोथर राजेश कुमार मौर्य व थानाध्यक्ष गाजीपुर धीरेन्द्र कुमार सिंह हमराही उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार चक्रवर्ती, सहायक उपनिरीक्षक इंगलेश तिवारी, कां0 तौहीद खां, ऋषभ चकाहा, शाहनवाज हुसैन, पंकज कुमार, मुख्य आरक्षी गिरीश कुमार सिंह, विमल मिश्रा, प्रेमपाल यादव के साथ संयुक्त रूप से असोथर-गाजीपुर रोड स्थित जागेश्वर धाम तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

तभी मुखबिरी के आधार पर पुलिस बल ने हीरालाल यादव उर्फ राजकमल यादव पुत्र साधूलाल निवासी बेहूजा थाना बबेरू जनपद बांदा को हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी वीरन यादव पुत्र रामबहोरी यादव निवासी बेहूजा थाना बबेरू जनपद बांदा अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकला।

बताया कि पकड़े गये आपूर्तिकर्ता गिरोह के सदस्य के कब्जे से ग्यारह देशी तमंचा 315 बोर, चार तमंचा 12 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, चार जिन्दा कारतूस 315 एवं पांच जिन्दा कारतूस 12 बोर कुल 15 तमंचा देशी और 9 अदद जिन्दा कारतूस व एक खोखा मय मोटरसाइकिल नं0 यूपी-90सी/5647 बरामद किया है।

पकड़े गये हीरालाल यादव ने बताया कि उसका साथी वीरन यादव बरामद सभी असलहों को क्षेत्र से इकट्ठा कर बेंचने के लिए लालगंज जनपद रायबरेली जा रहे थे। यह भी बताया कि पुलिस से बचने के लिए वीरन यादव ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा जा रहा है। यह शातिर किस्म का अपराधी है। पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि वह बरामद असलहों को साढ़े तीन हजार से दस हजार तक में बेंचते थे। बांदा जनपद के बिसंडा, तिंदवारी, बबेरू, अतर्रा सहित आधा दर्जन थानों में लूट व डकैती के मामले भी दर्ज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More