अवैध असलहा सप्लायर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने दबोचा
भारी मात्रा में असलहे व कारतूस बरामद, पुलिस टीम को एसपी ने दिया 20 हजार का ईनाम
फतेहपुर। असोथर व गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान अंदमउ की नहर पुलिया के निकट अवैध असलहा (Illegal Arms) आपूर्ति करने वाले गिरोह के एक सदस्य से मुठभेड़ कर भारी मात्रा में असलहे व कारतूस बरामद किये हैं।
