निठारी कांड के नौवें केस में पंधेर और कोली को फांसी
गाजियाबाद। चर्चित निठारी कांड (Nithari killing Case) के 09वें मामले में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने अभियुक्त सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर को हत्या, दुष्कर्म, अपहरण और सबूत मिटाने का दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने दोनों पर जुर्माना भी लगाया है।
