Tevar Times
Online Hindi News Portal

लड़कियों-महिलाओं को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फँसाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़

0

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने लड़कियों-महिलाओं को शादी (Marriage) का झांसा देकर अपने जाल मे फँसाने तथा कुकृत्य करने के बाद सम्भल, बरेली, बंदायू आदि स्थानों पर बेंचने वाले गिरोह का भण्डा-फोड़ किया है।

Exploitation of gangs trapping girls and women by trapping their marriage

Exploitation of gangs trapping girls and women by trapping their marriage

अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोविन्द ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज आरके तिवारी के कुशल नेतृत्व में सात दिसम्बर को प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार विशुनपुरा व उ0नि0 सजनू यादव मय फोर्स बड़हरा चौराहे पर मौजूद थे।

सूचना मिली कि अपराधियों का सुसंगठित गिरोह जो लड़कियों-महिलाओं को शादी (Marriage) का झांसा देकर अपने जाल में फँसाते हैं तथा कुकृत्य करने के बाद सम्भल, बरेली, बंदायू आदि स्थानो पर बेंच देते हैं।

इस सूचना पर पुलिस ने मठिया माफी डकही टोला पहुँचकर जगरन्नाथ सिंह के घर तलाशी ली तो वहां आठ पुरूष, तीन महिलाएं मौके पर पकड़ी गयी।

जिसे पुलिस ने हिरासत मे लेकर पूछताछ किया तो सभी ने स्वीकार किया। इनके विरूद्ध थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर पर मु0अ0सं0. 323-17 धारा 370 भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में कुलदीप गुप्ता पुत्र स्व0 आनन्द स्वरूप सा0 रजापुरा थाना रजापुरा जिला सम्भल, आकाश गुप्ता पुत्र विजय पाल सा0 नाधा थाना जरीफ नगर जिला बंदायूँ, विकाश गुप्ता पुत्र विजय पाल सा0 नाधा थाना जरीफ नगर जिला बंदायूँ, विरेन्दर राम पुत्र जोखू राम सा0 तारा नरहवाँ थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार, गुड्डू साहू पुत्र चेतराम सा0. करगेना थाना सुभाष नगर जनपद बरेली, तौफीक खाँ पुत्र कल्लू खाँ सा0 सनैया रानी मेवा कोमर थाना सीवी गंज जिला बरेली, सुनील बांसड़े पुत्र राम लक्ष्य पाल गुप्ता सा0 रजपाल थाना रजपुरा जिला सम्भल उत्तर प्रदेश, सुरेश लाल श्रीवास्तव पुत्र रामसेवक सा0 बांसडीला बुजुर्ग थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, सीमा सिंह पत्नी संजय सिंह सा0 मठिया माफी टोला डकही थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर, मीरा सिंह पत्नी जगन्नाथ सा0 मठिया माफी टोला डकही थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर, कुसुम पत्नी लक्ष्मण राम सा0 तारा नरहवाँ थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार निवासी प्रमुख रुप से हैं।

यह भी पढ़े:- बेटी को अगर जलाओगे तो कहाँ से पाओगे मां-बहन

फरार आरोपी में जगरन्नाथ सिंह पुत्र शीतल सिह सा0 मठिया माफी टोला डकही थाना विशुनपुरा जिला कुशीनगर निवासी है। इनके पास से 10 बण्डल प्लास्टिक के डिब्बे, कुल 66470 रूपये नगद, छः अदद मोबाईल, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी बाली, दो जोडा बिछिया, एक अदद चैन सभी सफेद धातु की, एक अदद रिंग छोटी पीली धातु नाक की और एक काले रंग की घड़ी बरामद की गयी। इनके गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना विशुनपुरा, उ0नि0. सजनू यादव, का0 विनोद कुमार सिंह, अंकुर सिंह, विश्वनाथ ठकुराई, महिला का0 रीना यादव, प्रियाँशी पाल शामिल रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More