Tevar Times
Online Hindi News Portal

मुठभेड़ में आधा दर्जन डकैत गिरफ्तार, 70 लाख की लूट का खुलासा

0

वाराणसी। वाराणसी पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) के दौरान आधा दर्जन डकैतों को गिरफ्तार करते हुए बीती 14 अक्टूबर को सर्राफा व्यवसायी के कर्मचारियों से हुई 70 लाख रुपए की लूट का खुलासा किया है।

Half a dozen robbers arrested in encounter, disclosure of 70 lakh loot
Half a dozen robbers arrested in encounter, disclosure of 70 lakh loot
Half a dozen robbers arrested in encounter, disclosure of 70 lakh loot
Half a dozen robbers arrested in encounter, disclosure of 70 lakh loot

पुलिस ने बदमाशों के पास से दो पिस्टल, तमंचा, कारतूस, 3.5 लाख रुपए के जेवरों समेत चौबीस लाख तिहत्तर हजार आठ सौ रुपए का माल बरामद किया है। पकड़े गए डकैत आज कि थाना सिगरा क्षेत्र में किसी बड़ी लूट को अंजाम देने जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि शुक्रवार तड़के क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि सर्राफा व्यवसाई के कर्मियों से 70 लाख पचास हजार रूपये की हुई लूट समेत कई लूट को अंजाम देने वाले डकैत तीन मोटरसाईकिलों से सरायमोहाना सारनाथ से राजघाट की तरफ आ रहे हैं।

इस सूचना से आदमपुर थाना पुलिस ने सराय मोहाना वरूणापुल के पास गाड़ाबन्दी कर बदमाशों के आने का इंतजार करने लगे। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जबवा फायरिंग करते हुए पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया और दो बादक सवार 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक मोटरसाईकिल पर बैठे तीन व्यक्ति भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों की पहचान प्रदीप पटेल, गप्पू अधिकारी, सौरभ मिश्रा उर्फ सिट्टू, संदीप यादव, अनिकेत यादव उर्फ अन्नी और आकाश सेठ निवासीगण वाराणसी के रूप में हुई। पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि 14 अक्टूबर को चौक क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी के कर्मियों से हुई 70,50,000 रुपए की लूट को उन लोगों ने अंजाम दिया था।

फरार बदमाशों की पहचान दीपू, बच्चू यादव तथा मन्नी उर्फ अनुराग सिंह के रूप् मे हुई। वहीं बदमाशो ने बताया कि 70 लाख की लूट में उनका साथी इरफान भी शामिल था जो घटना के बाद से ही फरार है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह आज थाना सिगरा क्षेत्र में बड़ी लूट को अंजाम देने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले उन्हें पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़े:- लड़कियों-महिलाओं को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फँसाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़

बदमाशों के पास से दो पिस्टल, तमंचा, कारतूस, लूट के पैसे से खरीदी गई 1 बुलेट मोटर साईकल, 1 एक्टिवा, 1 यामाहा एफ जेड बाइक, 3 ऑटो रिक्शा, सोने चांदी के जेवर (लगभग 3.5 लाख) और 7 लाख 60 हजार रुपया नगद बरामद हुए हैं।

पकड़े गए बदमाशो पर पहले से भी कई केस दर्ज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More