Tevar Times
Online Hindi News Portal

75 हजार का इनामी रमजानी मुठभेड़ में ढेर

0

अलीगढ़। कार लूट कर साथियों संग भाग रहे 75 हजार रुपए के इनामी बदमाश रमजानी (Ramzani) को पुलिस ने अकराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ (Encounter) में मार गिराया। उस पर पर सहारनपुर पुलिस ने 50 हजार तो हरिद्वार पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

75 thousand prize money in Ramzani encounter
75 thousand prize money in Ramzani encounter

मृतक बदमाश के पास से अवैध कार्बाइन मिली है। वहीं मौके से इनामी के दो साथी भागने में सफल रहे। इस मुठभेड़ (Encounter) में एक दरोगा अरविंद मलिक गोली लगने से जख्मी हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि लोधा क्षेत्र के गांव जिरौली डोर के पूर्व प्रधान ठा. जितेंद्र पाल सिंह शुक्रवार रात शादी समारोह में जा रहे थे। अकराबाद क्षेत्र में गांव जसरथपुर के पास तीन लुटेरे पिस्टल के बल पर कार लूट ली फरार हो गए।

जिसकी खबर पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। खबर मिलते ही सभी थानों की पुलिस सक्रिय हो गई। एसओ अकराबाद विनोद कुमार ने बदमाशों की नहर के पास घेराबंदी कर जसरथपुर में बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को कनपटी व पांव में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के थाना मंगलौर के रमजानी (28) पुत्र शमीम उर्फ शकील निवासी मुंडलाना के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हरिद्वार में ही 20 मुकदमें दर्ज हैं।

पांडेय के मुताबिक रमजानी पर सहारनपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम और हरिद्वार पुलिस ने 25 हजार रुपए का ने घोषित कर रखा था। उसके पास से एक देसी 9 एमएम की कारबाइन मिली है।

यह भी पढ़े:- ग्रेटर नोएडा के डबल मर्डर का खुलासा

एसएसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ (Encounter) में चौकी इंचार्ज अरविंद मलिक के पैर में भी गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए। जिन्हें पुलिस टीमें देररात तक तलाशती रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More