Tevar Times
Online Hindi News Portal

फर्जी एफबी प्रोफाइल बना लोगों को ठगने वाला नाइजीरियाई दिल्ली से गिरफ्तार

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बना लोगों को ठगने वाले नाईजीरियन (Nigerian) गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का जाल पूरे देश में फैला हुआ है।

Nigerian arrested from fugitive people making fake FB profiles arrested from Delhi
Nigerian arrested from fugitive people making fake FB profiles arrested from Delhi

गिरफ्तार नाइजीरियाई (Nigerian) की पहचान फ्रैक के रूप में हुई है। फिलहाल वो दिल्ली के विकासपुरी इलाके में रह रहा था। एसटीएफ को उससे दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

दरअसल राजस्थान के रहने वाले मिठठन लाल ग्वाल ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर बने उसके फ्रैक पुत्र इनोबाखरे ने अपनी महिला दोस्त रोजी उर्फ रोज के के साथ मिलकर यूएसए डालर देने के नाम पर एक लाख 55 हजार रुपण् की ठगी की है।

मामले की जांच कर रही राजस्थान पुलिस तो पता चल कि घटना में इस्तेमाल मोबाइल सिम यूपी के उन्नाव जनपद से मिला गया है। इस पर राजस्थान पुलिस ने यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा।

एसएसपी यूपी एसटीएफ ने आज बताया कि एसटीएफ टीम जांच में जुट गई। इस बीच टीम को बुधवार शाम खबर मिली कि आरोपी फ्रैक अपने दोस्त से मिलने दिल्ली में आयेगा। इस सूचना पर यूपी एसटीएफ और राजस्थान पुलिस ने आरोपी फ्रैक को दिल्ली के विकास पुरी थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ पर गिरफ्तार फ्रैंक ने बताया कि वे लोग भारत में ही रहकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगो को दोस्त बनाते है और झांसा देकर किसी भारतीय के ही बैंक एकाउन्टस रकम मंगवाते है।

फिर जिसका एकाउन्ट है उसे 10 प्रतिशत कमीशन देर एटीएम से तुरन्त रकम निकाल लेते हैं। अपनी पहचान छिपाने के लिए वह चेहरे को कपडे़ से ढक उस एटीएम को चुनते हैं, जहां का कैमरा खराब हो या कैमरा न हो।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी तरह कई नाईजीरियन युवक सैकडो लोगो को ठगी का शिकार बना रहें है और इस काम के लिए कुछ भारतीय लडकियों को भी कमीशन के आधार पर अपने नेटवर्क में रखा हैं।

यह भी पढ़े:- अधिकारियों का औपारिकता निभा काम पूरा करने वाला ढंग नहीं चलेगा : पचौरी

जो आरबीआई, इन्कम टैक्स, और कस्टम ऑफिसर के नाम से फोन कर लोगों को बेवकूफ बनाते है और डरा कर पैसा बैंक खातों में जमा करवा लेते है। एसटीएफ इस गिरोह के पूरे नेटवर्क के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More