पूर्व भाजपा विधायक के ग्राम प्रधान बेटे की गोली मारकर हत्या
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास के पास शनिवार देर रात भाजपा से तीन बार विधायक रहे प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के बेटे व ग्राम प्रधान वैभव तिवारी (Vaibhav Tiwari) (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
