Tevar Times
Online Hindi News Portal

पूर्व भाजपा विधायक के ग्राम प्रधान बेटे की गोली मारकर हत्या

0

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास के पास शनिवार देर रात भाजपा से तीन बार विधायक रहे प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के बेटे व ग्राम प्रधान वैभव तिवारी (Vaibhav Tiwari) (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Former BJP MLA's village chief Vaibhav Tiwari shot dead
Former BJP MLA’s village chief Vaibhav Tiwari shot dead

मूलरूप से सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज निवासी जिप्पी तिवारी का इकलौता बेटा वैभव तिवारी (Vaibhav Tiwari) डुमरियागंज के दमुआपुर गांव का प्रधान था। वह लखनऊ में परिवार के साथ कसमंडा हाउस के तृतीय तल स्थित फ्लैट नंबर 322 में रह रहा था।

बताते है कि शनिवार रात नौ बजे उसके परिचित सूरज शुक्ला ने फोन कर चौराहे पर बुलाया। जहां किसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ तो सूरज के दोस्त और हिस्ट्रीशीटर विक्रम ने पिस्टल निकालकर वैभव के सीने में गोली मार दी।

वैभव को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की जानकारी पाकर आईजी, एसएसपी सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांचकारी ली।

एसएसपी दीपक कुमार ने रविवार को बताया कि घटना का चश्मदीद मृतक वैभव का रिश्तेदार आदित्य है। उन्होंने बताया कि आदित्य के मुताबिक वैभव को उसके दोस्त अर्जुनगंज निवासी सूरज शुक्ला ने फोन कर बाहर बुलाया था।

सूरज के साथ पार्क रोड निवासी हजरतगंज का हिस्ट्रीशीटर विक्रम भी मौजूद था। इस दौरान सूरज व वैभव में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद सूरज ने वैभव को गोली मार दी।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में तलाश में 4 टीमें गठित करके लखनऊ से लेकर सिद्धार्थनगर तक दबिश दे रही है। पुलिस ने सूरज शुक्ला के पिता तथा चाचा को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़े:- मनमोहन सरकार से दोगुना मोदी सरकार में हुई वायु सैनिकों की मौत

वहीं कसमंडा हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों में हत्या की वारदात कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। इंस्पेक्टर हजरतगंज आनंद शाही ने बताया कि फुटेज देखी जा रही है। फिलहाल पुलिस की चार टीमें सूरज और विक्रम की तलाश में दबिश दे रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More