Tevar Times
Online Hindi News Portal

एसपी का वांछित वन्य जीव तस्कर हापुड़ से गिरफ्तार

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को मध्य प्रदेश से वांछित कुख्यात वन्य जीव अपराधी (Wildlife Smuggler) सूरज सिंह को जनपद हापुड़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

wildlife smuggler arrested by SP from Hapur
wildlife smuggler arrested by SP from Hapur

एमपी के उमरिया जिले में रहने वाला यह वन्य जीव तस्कर उमरिया परिक्षेत्र घुनघुटी के जंगलों में एक बाघिन व उसके शावक को मारकर उसके अंगों की तस्करी करने करने के मामले में वांछित चल रहा था।

उसकी गिरफ्तारी के लिए एमपी के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने यूपी एसटीएफ ने वन्य जीव तस्कर सूरज सिंह की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा था।

इस पर एसएसपी यूपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने एसटीएफ मेरठ युनिट को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मेरठ एसटीएफ युनिट तस्कर के बारे में सूचना एकत्र कर रही थी।

इसी बीच मुखबिर से उसे सूचना मिली कि वांछित वन्य जीव अपराधी सूरज सिंह जनपद-हापुड़ में मौजूद है, जो रविवार को बस से दिल्ली जायेगा।

इस सूचना पर एसटीएफ और एमपी वन विभाग की टीम हापुड़ पहुंची और हापुड़ के तहसील चौपला में घेराबंदी कर उसे तहसील गेट के सामने से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वोटर आईडी, आधार काड और दो सौ रुपए मिले।

पूछताछ पर तस्कर सूरज सिंह ने बताया कि वह अपने साथी दलवीर सिंह, भैयया सिंह, अजय सिंह, सन्तराम व अभय सिंह के साथ मिलकर बाघिन व शावक को मारकर उनके अंगों की तस्करी संलिप्त था।

गिरफ्तारी से बचने के लिए वह उमरिया, मध्य प्रदेश से भागकर हापुड़ आ गया था और यहॉं अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था।

आज वह हापुड़ से बस द्वारा दिल्ली जाने वाला था लेकिन इससे पूर्व ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज सिंह को थाना कोतवाली, हापुड़ में दाखिल कर मध्य प्रदेश वन विभाग टीम के सपुर्द किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही उमरिया, मध्य प्रदेश वन विभाग टीम द्वारा की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More