रंजिशन अधेड़ की नृशंस हत्या, आखिरी सांस तक वार करते रहे हत्यारे
बहराइच। बालापुर रखौना गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के तिराहे परएक अधेड़ को घेरकर उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार किए गए। लहूलुहान अधेड़ जमीन पर गिर पड़ा। लेकिन दबंग यहीं नहीं रुके। सांस चलते देख अधेड़ को तीन गोली मार दी गई।
