वैभव हत्याकांड : समर्पण की फिराक में आए दो आरोपी कचहरी से गिरफ्तार
लखनऊ। भाजपा के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश तिवारी उर्फ जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी (Vaibhav Tiwari) के दो हत्यारोपियों को पुलिस ने मंलगवार को जाल बिछा कर गिरफ्तार कर लिया है।
