Tevar Times
Online Hindi News Portal

वैभव हत्याकांड : समर्पण की फिराक में आए दो आरोपी कचहरी से गिरफ्तार

0

लखनऊ। भाजपा के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश तिवारी उर्फ जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी (Vaibhav Tiwari) के दो हत्यारोपियों को पुलिस ने मंलगवार को जाल बिछा कर गिरफ्तार कर लिया है।

Vaibhav Tiwari murder case: two accused arrested in connection with surrender
Vaibhav Tiwari murder case: two accused arrested in connection with surrender

आरोपी हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह दोनों आत्मसमर्पण करने के लिए कोर्ट आये थे।

बता दे कि डुमरियागंज के पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी (Vaibhav Tiwari) उम्र -30 की बीते रविवार देर रात हजरतगंज स्थित कसमंडा हाउस के बाहर लेन-देन को लेकर हुई बहस के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में जिप्पी तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने नरही निवासी हिस्ट्रीशीटर विक्रम और खुर्दही निवासी हिस्ट्रीशीटर सूरज के खिलाफ नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी।

वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले दोनों हत्यारोपियों की गिरफ्तार को लेकर एसएसपी दीपक कुमार ने 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

एसएसपी के मुताबिक फरार चल रहे दोनों आरोपित चार दिन के भीतर छिपने के लिए कई ठिकाने बदल चुके थे, जब देखा कि पुलिस ने बच सकते तो वे मंगलवार को सिविल कोर्ट में आत्मसर्पण करने की फिराक में थे कि उनकी टीम को भनक लगते ही कोर्ट की दहलीज में दाखिल होने से पहले ही धर दबोचा।

इस बीच पुलिस को खबर मिली कि दोनों आरोपी कोर्ट में समर्पण की तैयारी में है। इस पर पुलिस ने पहले से ही सिविल कोर्ट परिसर के आस-पास जाल बिछा दिया और जैसे ही दोनों आरोपी सूरज और विक्रम आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट की तरफ आते दिखे, पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े:- पूर्व भाजपा विधायक के ग्राम प्रधान बेटे की गोली मारकर हत्या

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि आरोपियों को हजरतगंज कोतवाली लाया गया है। उनसे पूछताछ करके हत्या में इस्तेमाल .32 बोर की पिस्तौल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More