Tevar Times
Online Hindi News Portal

एक लाख का इनामी साबिर मुठभेड़ में ढेर, इंस्पेक्टर व सिपाही गंभीर घायल

0

शामली। पुलिस हिरासत से से फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश साबिर (Sabir) को शामली पुलिस ने मंगलवार देर रात कैराना इलाके हुई मुठभेड़ में मार दिया। वहीं इस मुठभेड़ में घायल दो पुलिस कर्मियों में से एक सिपाही अंकित तोमर की की स्थिति बेहद गंभीर है, उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में रेफर किया गया है। उनके सिर में गोली लगी है।

One lakh prize pile in Sabir encounter in Shamli
One lakh prize pile in Sabir encounter in Shamli

वहीं कूल्हे में गोली लगने से घायल इंस्पेक्टर भगवत सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारा गया साबिर मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर था और कुछ माह पहले सिद्धार्थनगर से पेशी पर लौटते समय बाराबंकी पुलिस की कस्टडी फरार हो गया था।

जानकारी के मुताबिक कैराना पुलिस को मंगलवार देर रात 11ः15 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि बाराबंकी पुलिस कस्टडी से फरार चल रहा एक लाख का इनामी बदमाश साबिर अपने गांव जंधेड़ी आया हुआ है।

इस सूचना परएसपी डा. अजयपाल शर्मा, कैराना कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लेकर जंधेड़ी गांव में पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें कई गोलियां लगने से साबिर मारा गया। हालांकि उसका एक साथी फरार होने गया जिसकी तलाश में छापेमारी चल रही है।

वहीं, बागपत निवासी सिपाही अंकित तोमर तथा इंस्पेक्टर भगवत सिंह भी गोली लगने पर घायल हो गए। घायल सिपाही अंकित को सिर में गोली लगी। घायल सिपाही तथा इंस्पेक्टर को अस्पताल पहुंचाया गया, वहां से सिपाही को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिपाही तोमर को ब्रेन डेड बताया जा रहा है।

वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने बुधवार को बताया कि साबिर जंधेड़ी कुख्यात मुकीम काला गिरोह का शार्प शूटर रहा है। वर्ष 2015 में साबिर को मुकीम काला के साथ ही एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। करीब छह महीना पूर्व साबिर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। मंगलवार रात मुठभ़ेड़ के दौरान साबिर जंध़ेड़ी मारा गया है।

एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल सिपाही अंकित तोमर की हालत बेहद क्रिटिकल है। फिलहाल उनका इलाज नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है। वहीं इंस्पेक्टर भगवत सिंह के कूल्हे में गोली लगी है। उनका इलाज आनंद अस्पताल में चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More