Tevar Times
Online Hindi News Portal

पाकिस्तान की धमकियों के बावजूद पिता ने नहीं मानी हार

0

हाथरस। पांच साल से भी अधिक समय से न्याय पालिका के चक्कर काट रहे बेटी के पिता को आखिरकार न्याय मिल गया। कोर्ट ने लव जेहाद की शिकार बेटी के हत्यारों को आजीवन कारावास सुनाई है। बेटी के हत्यारों को सजा मिलने से कुछ हद तक खुश पिता की चाहत है कि पुलिस को भी सजा मिले, जिसके समय से कार्यवाही नहीं करने पर आज उनकी बेटी उनके साथ नहीं हैं। यही नहीं पिता को केस वापस लेने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) से आईएसआई द्वारा धमकी भी दी गई थी, फिर भी मृतका के पिता ने केस वापस नहीं लिया था और इंसाफ के लिए अपनी जंग को जारी रखा था।

Despite the threats from Pakistan, father did not accept defeat
Despite the threats from Pakistan, father did not accept defeat

दो धर्मो से जुड़े इस मामले में पुलिस की ढीली कार्यवाही पर मानवाधिकार आयोग तात्कालीन एसओ जंक्शन को केस में लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए एक लाख का जुर्माना लगाया था।

बता दे कि हाथरस के जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव नगला इमलिया की नाबालिग युवती को मुजफ्फरनगर का एक सम्प्रदाय विशेष का युवक तरमीम भगा कर ले गया था। जिसने युवती से बलात्कार कर उसे मुजफ्फरनगर जिले के कांकरोली में तेज़ाब डालकर मरणासन्न अवस्था में ईख के खेत में फेंक दिया गया था।

नाबालिग के पिता सुनील गुप्ता की माने तो उनकी बेटी 2012 में दवा लेने गांव से हाथरस आई थी और फिर कभी लौट कर नही आई। इस मामले की रिपोर्ट लिखाने गए तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस ने बेटी को तलाशने की कोई कोशिश नहीं की और वह बेटी की तलाश में दर दर भटकता रहा।

उधर अपने साथ घटना के बाद नाबालिग ने किसी तरह वहां की पुलिस को सूचना दी, तब यहाँ की पुलिस के साथ वह उसको लेकर आया और इलाज करवाया।

अस्पताल में जिन्दगी से संघर्ष करते हुए 70 दिन बाद पीड़ित नाबालिग की मौत हो गई थी। तभी से पिता न्याय की खातिर आरोपियों के खिलाफ केस लड़ रहा था।

केस के दौरान उसको कई बार पकिस्तान के आईएसआई और मुजफ्फरनगर से धमकियाँ भी मिली, लेकिन उसने हार नहीं मानी, शनिवार को न्यायलय से मिले आजीवन कारावास की सजा से पिता संतुष्ट हैं। लेकिन पुलिस के प्रति उनका रोष आज भी साफ दिखाई देता है।

वह कहतें हैं कि आरोपी तरमीम को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी। लेकिन यह सजा तत्कालीन एसओ और पुलिस को भी मिलनी चाहिए, क्योंकि पुलिस के ना काम करने की वजह से उनकी बेटी की मौत हुई। यही नहीं उन्हें कई बार पाकिस्तान और मुजफ्फरनगर से धमकियां मिली, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। उन्हें आज भी अपनी जान कर डर है।

वहीं पीड़ित पिता का मुकेश चतुर्वेदी ने बताया कि मामला लव जेहाद जैसा था। पीड़िता को आरोपी तरमीम भगा ले गया था और उससे रेप के बाद उस पर तेजाब डाल कर खेतों में छोड़ दिया था। मृतका की मेडिकल रिपोर्ट में उसके गर्भवती होने की पुष्टी भी हुई थी। इस मामले में आरोपी को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More