पाकिस्तान की धमकियों के बावजूद पिता ने नहीं मानी हार
हाथरस। पांच साल से भी अधिक समय से न्याय पालिका के चक्कर काट रहे बेटी के पिता को आखिरकार न्याय मिल गया। कोर्ट ने लव जेहाद की शिकार बेटी के हत्यारों को आजीवन कारावास सुनाई है। बेटी के हत्यारों को सजा मिलने से कुछ हद तक खुश पिता की चाहत है कि पुलिस को भी सजा मिले, जिसके समय से कार्यवाही नहीं करने पर आज उनकी बेटी उनके साथ नहीं हैं। यही नहीं पिता को केस वापस लेने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) से आईएसआई द्वारा धमकी भी दी गई थी, फिर भी मृतका के पिता ने केस वापस नहीं लिया था और इंसाफ के लिए अपनी जंग को जारी रखा था।
