मुठभेड़ में मारा गया 25 हजार का इनामी छन्नू, इनामी साथी फरार
आज़मगढ़। जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र में चेन लूट का प्रयास कर भागे बदमाशों की मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश छन्नू सोनकर (Channu Sonkar) पुलिस की गोली से ढेर हो गया। वहीं उसका इनामी साथी फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। फरार बदामाश संदीप 25 हजार रुपए का इनामी है। इस मुठभेड में एक सिपाही भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
