Tevar Times
Online Hindi News Portal

मुठभेड़ में मारा गया 25 हजार का इनामी छन्नू, इनामी साथी फरार

0

आज़मगढ़। जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र में चेन लूट का प्रयास कर भागे बदमाशों की मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश छन्नू सोनकर (Channu Sonkar) पुलिस की गोली से ढेर हो गया। वहीं उसका इनामी साथी फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। फरार बदामाश संदीप 25 हजार रुपए का इनामी है। इस मुठभेड में एक सिपाही भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

25 thousand prize channu sonkar killed in encounter
25 thousand prize channu sonkar killed in encounter

बताते हैं कि सोमवार रात एक महिला अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से जहानागंज की ओर जा रही थी। कुशरना पुलिया पर मोटरसाईकिल सवार दो बदमाशों ने उसे लूटने का प्रयास किया, जिसकी सूचना महिला ने डायल 100 पर दे दी। इस सूचना पर पुलिस ने सभी तरफ से चेकिंग लगा दी गई।

घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाश मोटरसाईकिल कुहरे के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में एक बदमाश को चेहरे पर चोट लग गई, उसी समय वहां से गुजर रहे थाना-जहानागंज के उपनिरीक्षक रमेश पटेल को देख दूसरा बदमाश कुहरे का फायदा उठाकर भाग गया।

उप निरीक्षक घायल बदमाश को इलाज के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच मौका पाकर बदमाश ने एनका सरकारी रिवाल्वर छीन लिया और उन्हें धक्का देकर भाग गया था, जिसकी तलाश रात्री से जनपद भर में सघन चेकिंग कर की जा रही थी। इसी बीच मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत चर्च चौराहे से बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से मोटरसाईकिल लूट की सूचना कन्ट्रोलरूम से प्रसारित हुई।

इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर जनपद में सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया तथा स्वाट टीम एवं समस्त थानों को संदिग्ध बदमाशों की चेकिंग के लिए बताया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More