Tevar Times
Online Hindi News Portal

ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र को चाकू मारा, सीनियर छात्रा पर आरोप

0

लखनऊ। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशल स्कूल में हुई दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्घ्न ठाकुर की हत्घ्या के मामले को अभी लोग सही से भूल भी नहीं पाए थे कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल (Brightland School) में सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है।

student knife attack on first class student in brightland school
student knife attack on first class student in brightland school

ब्राइटलैंड स्कूल में (Brightland School) पढ़ने वाले कक्षा एक के छात्र के एक छात्रा ने चाकू से वार कर दिया। चाकू लगने के बाद मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन छात्र को ट्रॉमा सेंटर लेकर गया। यहां छात्र को सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। चाकू मरने का आरोप सीनियर छात्रा पर लगा है।

थाना प्रभारी अलीगंज का कहना है कि स्कूल के प्रबंधक थाने आये हुए हैं मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रिसिपंल रीना मानस ने बताया कि घटना 16 जनवरी की सुबह की है। एसेम्बली खत्म होने के बाद क्लास वन ए में पढ़ने वाले बच्चे रीतिक उन्हें लहुलुहान मिला। उन्हें कुछ बात समझ में नहीं आई कि यह कैसे हुआ वह तुरंत बच्चे रीतिक को लेकर देवकी नर्सिंग होम गई लेकिन नर्सिंग होम में कोई सीनियर डाक्टर न होने के कारण वह बच्चे को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची।

उन्होनें बताया कि वह घटना की सूचना देने अलीगंज थाने गई थी लेकिन जब उन्हें पता चला कि एसओ अवकाश पर है तो उन्होंने घटना की सूचना एसपी टीजी के आफिस में दे दी। उन्होंने बताया कि रीतिक के पेट और सीने पर किसी धारधार हथियार से वार करने के निशान है।

रीतिक ने ट्रामा में होश में आने के बाद बताया कि मंगलवार को एसेम्बली खत्म होने के बाद उसको एक दीदी जिसके बाल कटे हुए थे वो दूसरी मंजिल पर बने बाथरुम में ले गई और पहले उसे जमकर मारा पीटा और फिर उस पर किसी नुकीली चीज से वार किया।

प्रिसिंपल रीना मानस ने बताया कि रीतिक के पेट और छाती पर कटे के निशान है और वह अब ठीक है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में रेहान कालेज में हुई घटना को देखते हुए हमने कुछ भी न छुपाकर पुलिस और एसपी टीजी आफिस को सबकुछ बता दिया है। उन्होंने कहा कि रीतिक ने बताया है कि वो उस लड़की को पहचान लेगा जिसने उस पर वार किया है। उन्होंने कहा कि वो भी अपने स्तर से उस लड़की पता लगाने की कोशिश कर रही है।

रीना मानस ने बताया कि आज सुबह पुलिस चौकी से चौकी इंचार्ज आए थे और उन्होंने दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरुम को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे कामकर रहे है लेकिन बाथरुम के पास कोई कैमरा नहीं लगा था जिसकी वजह से अभी तक उस लड़की की पहचान नहीं हो पाई है।

एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि उन्हें छात्र को चाकू मारने की कोई जानकारी नहीं। अलीगंज पुलिस का कहना है कि छात्र के चाकू एक सीनियर छात्रा ने मारा है, अभी आरोपित छात्रा का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्कूल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। छात्र के परिवार से कुछ लोग अलीगंज थाने तहरीर देने पहुंचे हैं।

हालांकि यह मामला लखनऊ के जिलाधिकारी और डीआईओएस तक जा पहुंचा और उन्होंने फौरन इस पर संज्ञान लेकरकॉलेज प्रबंधन से रिपोर्ट तलब कर ली। हालांकि अभी कॉलेज ने क्या जवाब दिया है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि यह कॉलेज इलाके के एक बड़े कद्दावर के करीबी का है। यही वजह है कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में फिलहाल अभी परिजन सामने आकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। इस संदिग्ध मामले में परिजनों पर चुप रहने का दबाव बनवाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More