ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र को चाकू मारा, सीनियर छात्रा पर आरोप
लखनऊ। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशल स्कूल में हुई दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्घ्न ठाकुर की हत्घ्या के मामले को अभी लोग सही से भूल भी नहीं पाए थे कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल (Brightland School) में सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है।
