Tevar Times
Online Hindi News Portal

96 करोड़ से ज्यादा के पुराने नोट बरामद, 16 हिरासत में

0

कानपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), यूपी पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने एक साझा आपेरशन में कानपुर के होटल समेत कई जबह छापा मार कर जहां 96 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी (Old Currency) बरामद की है। वहीं पुराने नोटों के 16 सौदागरां को हिरासत में लिया है। छापेमारी में मिली नोटों की गिनती की जा रही है।

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अनुराग आर्य ने बुधवार को बताया कि एनआईए (NIA) के इंनपुट के बाद पुलिस की अपराध शाखा ने कल शाम स्वरूपनगर, गुमटी, जनरलगंज और अस्सी फिट रोड स्थित व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर ताबडतोड़ छापा मारकर 1000 और 500 नोटों की लगभग 96 करोड़ से ज्यादा की पुरानी करेंसी (Old Currency) बरामद की है।

इस सिलसिले में अब तक 16 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने शक जताया है कि इन नोटों को हवाला के जरिये या अन्य माध्यमों से औने-पोने दामों में बदलने की योजना थी। पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) ने बताया कि छापे के दौरान उनके अलावा पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) डा० गौरव ग्रोवर और अन्य अधिकारी शामिल थे।

छापे में मिले पुराने नोट (Old Currency) की गिनती का काम अभी जारी है। अब तक 96 करोड़ 62 लाख के नोटों की गिनती हो चुकी है। अभी तक पकड़े गये लोगों से आयकर विभाग के अफसर पूछताछ कर रहे हैं।

बताते हैं कि टीम ने कल शाम सबसे पहले मोहित डिगड़ी और संतोष यादव नामक दो लोगों को पकड़ा और उनसे पूछताछ के आधार पर बिल्डर एवं कपड़ा कारोबारी आनंद खत्री, मोहित के अलावा प्रोफेसर संतोष, संजय सिंह, कोटेश्वर राव, मनीष अग्रवाल संतकुमार, अनिल और विजय समेत 16 लोगों हिरासत में लिया है। कारोबारी आनंद खत्री के यहां से सबसे अधिक पुराने नोट बरामद किए गये हैं। पकडे़ गये लोगों में हैदराबाद के भी दो व्यक्ति शामिल हैं।

बता दें कि, मेरठ में पिछले दिनों बिल्डर संजीव मित्तल के पास से पुलिस ने 25 करोड़ के पुराने नोट बरामद किए थे। इसके बाद एनआईए को जानकारी मिली थी कि यूपी में कानपुर समेत कई जिलों में मनीचेंजर गैंग सक्रिय हैं। इसकी सूचना पुख्ता होने पर एनआईए ने आईजी आलोक सिंह और एसएसपी अखिलेश कुमार से संपर्क किया और टीम गठित की।

इसके बाद मंगलवार देर शाम सटीक मुखबिरी पर आईजी क्राइम, एसपी वेस्ट डा.गौरव ग्रोवर, एसपी पूर्वी अनुराग आर्या की टीम ने ने सबसे पहले 80 फिट रोड स्थित गगन होटल पर धावा बोला और वहां के 101,201 नंबर कमरे से 6 लोगों को पुरानी नोटों के साथ पकड़ा।

इसी वक्त दूसरी टीम ने गुमटी नंबर पांच स्थित एक होटल को घेर लिया। दोनों टीमों ने होटल में ठहरे लोगों के बारे पड़ताल की। जिसके बाद एक साथ कई टीमों ने अलग-अलग जगह छापा मारा और अब तक करीब 16 लोगों हिरासत में लिया है।

सूत्रों की माने तो बरामद 96 करोड़ से ज्यादा के पुराने नोट किसी एक आदमी के नहीं है। बल्कि हैदराबाद, सहारनपुर, वाराणसी, ओडिशा समेत कई राज्यों और शहरों के लोगों के पैसे थे, जिन्हें बदलवाने के लिए सौदा हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More