Tevar Times
Online Hindi News Portal

बाक्सर जितेंद्र मान हत्याकांड का खुलासा, युवती समेत तीन गिरफ्तार

0

ग्रेटर नोएडा-गौतमबुद्ध नगर। अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर जितेंद्र मान (Boxer Jitendra Mann) की हत्या का खुलासा करते हुए थाना सूरजपुर पुलिस ने एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि बॉक्सर की हत्या ब्लैक मेलिंग से तंग मीट कारोबारी और उसकी प्रेमिका ने साथ मिलकर हत्या करवाई थी।

Boxer Jitendra Mann murder case
Boxer Jitendra Mann murder case

युवती बाक्सर से अपना अश्लील वीडियो डिलीट करने के लिए दबाव बना रही थी। लेकिन बाक्सर के नहीं मानने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी।

एसपी ग्रामीण सुनीति सिंह ने गुरूवार को बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एवीजे हाइट नामक सोसाइटी के फ्लैट संख्या-एच-606 में रहने वाले बॉक्सर जितेंद्र मान की 10 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उनका शव 14 जनवरी को उनके फ्लैट में पड़ा मिला था।

इस मामले की जांच कर रही थाना सूरजपुर पुलिस ने बुधवार देर रात युनिटेक होरीजन सोसाइटी के सामने तिराहे के पास से बॉक्सर की महिला मित्र सृष्टि गुप्ता, इमरान और नफीस को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिस को बताया है कि जितेंद्र मान उसे निजी रूप से जिम का प्रशिक्षण देता था। इसी दौरान दोनों के अतरंग संबंध बन गये। इस बीच मान ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इस वीडियो के आधार पर मान उसे ब्लैकमेल करके उससे शारीरिक संबंध बनाता था।

एसपी ने बताया कि इस बात से परेशान युवती ने अपने बुलन्दशहर के खुर्जा के रहने वाले मीट व्यापारी प्रेमी इमरान से एक पिस्टल हासिल किया तथा घटना वाले दिन युवती मान के फ्लैट पर पहुंची। उसने मान से वीडियो डिलीट करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच उसने पिस्टल से उस पर अंधाधुंध गोली चला दी।

बॉक्सर का लूटा हुआ मोबाइल अभी तक बरामद नहीं हुआ है। एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल, पांच मोबाइकल फोन, खून लगे कपड़े और मृतक के फ्लैट के कागजात भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

एसपी ने बताया कि मृतक सेना में भी रह चुका था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More