लड़कियां बदहवास हाल में घर से कुछ दूरी पर मिली
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज में छात्र पर जानलेवा हमले का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि लखनऊ पुलिस के सामने डकैतों ने चुनौती खड़ी कर दी। चिनहट थाना क्षेत्र में डकैती (Robbery) के इरादे से घर में घुसे डकैतों ने पहले परिवार वालों का काबू किया। फिर घर में तलाशी लेनी शुरु कर दी।
विरोध करने पर डकैतों ने परिवार की दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गोली मार दी। वहीं आखिरी में घर से निकलते-निकलते बदमाश अपने साथ दो नाबालिग लड़कियों को अगवा कर ले गए। देर रात हुई घटना से शहर में हड़कंप मच गया था। बाद में पुलिस ने परिवार के बयान पर दो लोगों को हिरासत में लिया है।
चिनहट थाना क्षेत्र के उत्तर धौना गांव में दीनानाथ अपने परिवार के साथ रहते हैं। जो कि ठेकेदारी का काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नी अमलावती, चार बच्चे उमेश, आकाश, राधा, रीना और बहू सोनी हैं।
गुरुवार देर रात परिवार ने छत पर तोड़फोड़ की आवाज सुनी। जिससे उनकी नींद खुल गई। जब तक वह कुछ समझ पाते 6 से 7 बदमाश छत का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर पहुंच गए। हथियार से लैस बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों का काबू कर लिया।
इसके बाद उन्हें घर की तलाशी लेनी शुरु कर दी। बदमाशों ने विरोध करने पर दीनानाथ, उनकी पत्नी अमलावती और बहू सोनी को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद परिवार एक-दूसरे की जान बचाने के लिए बदमाशों के आगे खामोश बैठ गया।
घर से लूट की रकम और ज्वेलरी के साथ बाकी समान ले जाते समय बदमाशों ने दो सगी नाबालिग लड़कियों को भी अगवा कर लिया। वहीं पुलिस को सूचना देने के बाद घायल सदस्यों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश पूरे घर में तंडव करने के बाद नाबालिग सगी बहनों को भी अपने साथ ले गए। इससे परिवार उनके साथ अनहोनी होने को लेकर और भी घबरा गया।
