लखनऊ। एटीएस ने शुक्रवार को कुशीनगर पुलिस व टर्म सेल की मद्द से अवैध इन्टरनेट कालिंग रैकेट (Illegal internet calling racket) का भंडाफोड़ करते हुए थाना अहिरौली से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से 07 लैपटाप, बिल-बुक, मोबाइल और अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।
