शहीदों की धरती काकोरी में डकैती की गूंज दुर्भाग्यपूर्ण : अखिलेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को बनियाखेड़ा और कटौली गांव में डकैती की घटना से पीड़ित परिवारों के घर जाकर सांत्वना दी।

अखिलेश ने कटौली गांव के प्रधान हरिशंकर यादव के बेटे की हत्या पर शोक प्रकट किया और बनियाखेड़ा गांव में घायलों से मुलाकात कर उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने सरकार से डकैती में जान-माल से हुए नुकसान की भरपाई एवं पीड़ित परिवारों को नौकरी के साथ सुरक्षा के लिए शस्त्र लाईसेंस देने की मांग की है।
इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि जब तक दोषी जेल नहीं चले जाते तब तक गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि थाना काकोरी में जघन्य वारदात की घटना में एक व्यक्ति की हत्या सहित दर्जनों लोग घायल हुए।
