थम नहीं रहा डकैतों का कहर जारी, मलिहाबाद में डाली डकैती, एक की हत्या, 6 घायल
लखनऊ। जी हाँ राजधानी लखनऊ में डकैतों का कहर थम नहीं रहा है। पहले चिनहट फिर काकोरी के बाद अब आधा दर्जन डकैतों ने मंगलवार तड़के मलिहाबाद (Malihabad) के दो गांवों को निशाना बनाया। फायरिंग और राड से पीट कर जहां डकैतों ने पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या कर दी। वहीं आधा दर्जन ग्रामीणों को घायल कर दिया। डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही मौके पर आईजी, एसएसपी, एएसपी ग्रामीण, सीओ मलिहाबाद, थाना प्रभारी मलिहाबाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया है। यहां सभी का उपचार चल रहा है।
घटना होने के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम व फिंगर प्रिंट दस्ते ने भी छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। आईजी ने एसएसपी को जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक हथियारों से लैस आधा दर्जन डकैतों ने मलिहाबाद के सरावां गांव में पूर्व प्रधान परमेश्वर रावत के घर मंगलवार तड़के दो से तीन बजे के बीच धावा बोला। छत के रास्ते घर में घुसे डकैतों ने घरवालों को बंदूक के दम पर कब्जे में लेकर कमरे में बंद कर दिया। फिर घर में रखे जेवर और नगदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने पूर्व प्रधान के बेटे श्यामू रावत (45) को लोहे की रॉड से पीटकर घायल किया।
