Tevar Times
Online Hindi News Portal

दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पिता ने की थी बेटे व साथी की हत्या, गिरफतार

0

कुशीनगर। जनपद में क्राइम ब्रांच व जनपद पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में हत्या कर फेंकी गई दो व्यक्तियों की लाश मामले का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों व्यक्तियों की रंजिश में हत्या की गई। गिरफ्तार रुस्तम (Rustam) ने स्वीकारा कि उसने अपने बेटे और उसके साथी की हत्या कर शव फेंका था। इस वारदात को अंजाम देने में रुस्तम की मदद करने वाले शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Dual murder case revealed, father Rustam had killed son and partner
Dual murder case revealed, father Rustam had killed son and partner

बता दे कि बीते 24 जनवरी को नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सेखुई देवगांव नहर पटरी पर स्थित बांस की कोठी के पास हत्या कर फेंकी गयी दो व्यक्तियों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गयी थी। लाश के पास से मिले रेलवे टिकट ने शिनाख्त की राह आसान कर दी।

मृत व्यक्तियों के पास से सीवान से पडरौना रेलवे स्टेशन तक के तीन टिकट मिले थे। इस पर यहां की पुलिस ने बिहार प्रांत की सीवान जिले की पुलिस से संपर्क साधा तो लाशों की शिनाख्त मो. रफी एवं नसरे आलम निवासी भलुही थाना जामो बाजार जिला सीवान के रूप में हुई।

रविवार को घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोविन्द मिश्र ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि भलुही निवासी रूस्तम अली का पुत्र मोहम्मद रफी सऊदी अरब में काम करता था। दुर्घटना के दौरान वह दिव्यांग हो गया था, तभी से घर रहने लगा। बेटे की हरकतों से पिता रूस्तम तंग आ गया था। इधर गांव का ही नसरे आलमए उसकी बड़ी बेटी को परेशान करता था।

पूछताछ में आरोपी रूस्तम ने बतया कि उसने अपनी पत्नी और दो अन्य व्यक्तियों के साथ बेटे और नसरे आलम की एक साथ हत्या किए जाने की साजिश रची। अपने परिचितों से मिलने के बहाने रूस्तम बेटे और नसरे आलम को सीवान से ट्रेन द्वारा पडरौना लेकर आया।

पडरौना से उन्हें नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र ले गया। जहां हत्या की साजिश रचने वाले दो व्यक्तियों की मदद से बेटे और नसरे आलम की गला दबा कर हत्या करने के बाद दोनों की लाशों को नहर पटरी पर बांस की कोठी के पास फेंक दिया।

पुलिस टीम ने आरोपित रूस्तम अली को सीवान के जामो थाना क्षेत्र के ही मझवलिया बाजार से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतकों के जलाए गए मोबाइल के राख बरामद किया। हत्या एवं साजिश में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More