दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पिता ने की थी बेटे व साथी की हत्या, गिरफतार
कुशीनगर। जनपद में क्राइम ब्रांच व जनपद पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में हत्या कर फेंकी गई दो व्यक्तियों की लाश मामले का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों व्यक्तियों की रंजिश में हत्या की गई। गिरफ्तार रुस्तम (Rustam) ने स्वीकारा कि उसने अपने बेटे और उसके साथी की हत्या कर शव फेंका था। इस वारदात को अंजाम देने में रुस्तम की मदद करने वाले शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
