Tevar Times
Online Hindi News Portal

नेपाली प्रापर्टी डीलरों से 11.50 लाख ऐंठने वाले चार जालसाज गिरफ्तार

0

मुख्य आरोपी समेत तीन लोग अभी फरार

बहराइच। जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ठुरिया गांव में आए नेपाली प्रापर्टी डीलरों (Nepalese property dealers) के साथ एक सप्ताह पहले हुई कथित लूटकांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चार लाख एक हजार रुपये व एक बोलेरो बरामद हुई है। लेकिन अभी मुख्य आरोपित समेत तीन लोग फरार है।

Four Fraudster arrested of the 11.50 lakhs of Nepalese property dealers
Four Fraudster arrested of the 11.50 lakhs of Nepalese property dealers

जिनकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है यह मामला लूट का नही, बल्कि धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने का था। गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

विशेश्वरगंज थाने के ठुरिया गांव निवासी राकेश मिश्रा पुत्र शेषमणि की करीब दो करोड़ रुपये के कीमत की भूमि बॉर्डर पार नेपाल के किशनगंज में है। जहां राकेश के परिवार के लोग रहते हैं। राकेश की नेपाल की भूमि का सौदा नेपाल के सिंधुली निवासी भुवन रायमांझी, अर्घाखांची के जीवन खनाल, बुटबल के प्रेम बहादुर महरा, काठमांडु निवासी असीम जोशी से तय हुआ था।

प्रेम बहादुर बिचैलिए की भूमिका में था। यह चारों नेपाली नागरिक नेपाल में प्रापर्टी डीलिंग का कारोबार करते हैं। शुरूआती तौर पर नेपाल में ही कुछ दिन पूर्व इन नेपालियों ने प्रेम बहादुर के जरिये पचास हजार की भारतीय करेंसी राकेश को दी थी।

जबकि बयाने के तौर पर साढ़े ग्यारह लाख की नगदी यह चारों नेपाली प्रापर्टी डीलर बीते 24 जनवरी की सुबह साढ़े सात बजे ठुरिया गांव स्थित राकेश के यहां देने पहुंचे थे। भुगतान भारतीय करेंसी में होना था। चाय नाश्ते के दौर के दौरान लगभग 45 मिनट के बाद अचानक राकेश के घर के सामने एक चैपहिया वाहन रुका।

वाहन से आंधी की तरह आधा दर्जन लोग निकल कर राकेश के कमरे में घुसकर नेपाली नागरिक जीवन लाल खनाल व असीम जोशी को वाहन में बैठा लिया और फरार हो गए। लेकिन ठुरिया गांव से लगभग तीन सौ मीटर दूर गोंडा जिले के खरगूपुर थाने के इलाके में दोनों नेपाली नागरिकों से साढ़े 11 लाख रुपये छीन लिए और उन्हें वाहन से धकेल कर फरार हो गए। इस घटना के बाद राकेश घर से फरार हो गया। जीवन लाल खनाल व असीम जोशी ने विशेश्वरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसपी जुगुल किशोर के निर्देश में सीओ रिसिया श्रेष्ठा ठाकुर ने जांच शुरू की। एसपी ने इस मामले के खुलासे के लिए स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव, एसएसटी टीम प्रभारी केके यादव व विशेश्वरगंज थाना प्रभारी विनोद अग्निहोत्री को कड़े निर्देश दिए। एसपी जुगुल किशोर ने बताया कि ठोस सूचना के आधार पर बुधवार को इस प्रकरण से जुड़े आरोपित फखरपुर थाना इलाके के सौगहना निवासी संदीप कुमार पांडेय पुत्र देशराज पांडेय, बलरामपुर जिले के कोतवाली नगर के मोहल्ला अलीजानपुरवा निवासी इस्तियाक अहमद पुत्र नियाज, बलरामपुर के कोतवाली नगर के गोविंदबाग निकट पानी टंकी व विशेश्वरगंज के ठुरिया निवासी सुरेश चंद्र उर्फ काका मिश्रा पुत्र बेचई को लखारामपुरवा तिराहे से गिरफ्तार किया है। लेकिन इस कांड का मुख्य आरोपित राकेश मिश्रा व अन्य दो लोग फरार चल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपितों के बीच धोखाधडी से प्राप्त रकम का बंटवारा कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से चार लाख एक हजार रुपये बरामद कर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त बोलेरो (यूपी 40 एस 3504) बरामद किया गया है। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। एसपी जुगुल किशोर ने खुलासा करने वाले टीम को दस हजार रूप्ये देकर पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More