बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले मिर्जापुर के प्रधानाचार्य व दो शिक्षक गिरफ्तार
लखनऊ/ मिर्जापुर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) के हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को एसटीएफ ने आज जनपद मिर्जापुर के एक इंटर कालेज में छापा मार कर गिरफ्तार किया। तीनों को मिर्जापुर के थाना जिगना के सिहावल में बाबू घनश्याम सिंह इंटर कालेज और बगल में स्थित बाबू घनश्याम आईटीआई कॉलेज परीक्षा केंद्र से एसटीएफ वाराणसी की टीम ने पकडा। पकड़े गए लोगों में बाबू घनश्याम काजेल को प्रधानाचार्य और दो शिक्षक हैं।

एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों में बाबू घनश्याम इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक प्रदीप कुमार सिंह, इसी कालेज के शिक्षक जितेन्द्र सिंह और सम्राट अशोक इण्टर कॉलेज, मुराजपुर के अध्यापक लल्लन प्रसाद हैं। इन लोगों पास से प्रिन्टर, कम्पयूटर, दो हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान विषय के पेपर की फोटो कापी, विषय की गाइड, पॉंच बिना कवर की आन्सर शीट, प्रश्नबैंक, साल्व प्रश्नपत्र की पर्ची, तीन मोबाइल और 11240 रुपए मिले है।

उन्होंने बताया कि मिर्ज़ापुर के थाना जिगना के सिहावल स्थित बाबू घनश्याम सिंह इण्टर कालेज केंद्र में चल रही बोर्ड परीक्षा में नकल होने की सूचना एसटीएफ को मिली थी। सूचना के आधार पर एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह की टीम नजर रखने लगी। पता चला कि बाबू घनश्याम इण्टरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य-केन्द्र व्यवस्थापक पास में स्थित बाबू घनश्याम आईटीआई कॉलेज में साल्वरों को बैठकर नकल कराते है।
