लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के समतामूलक चौराहे के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और रोडवेज बस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें जहां एक यात्री की मौत हो गई। वहीं पांच साल की मासूम बच्ची समेज 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी को लोहिया और सिविल अस्पताल में भती कराया, जहां बस चालक और एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस (यूपी-32 सीजेड 2062) सुबह करीब सात बजे गोरखपुर के लिए रवाना हुई। बताते हैं कि जब बस गोमती नगर के समता मूलक चौराहे के पास पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने चालक वाली साइड से बस को जोरदार टक्कर मार दी।
