Tevar Times
Online Hindi News Portal

यूपी: रोड हादसों में कई की गई जाने व दर्जन भर हुए घायल

0
लखनऊ 30 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुवे सड़क हादसे में कई लोगो की जान चली गई तो किसी का आशियाना भी उजड़ गया इसकी वजह बीती रात तेज बारिश व आधी तूफान भी बताया जा रहा है।वही दर्जनों लोगों की घायल होने की भी सूचना है।
लखनऊ में हुवे सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई वही कानपुर में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर ललित पुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग काल के गाल में समा गए। वहीं रायबरेली में तेज रफ्तार से जा रही कार ने पैदल चल रहे युवक कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लखनऊ:लखनऊ के पीजी आई इलाके में दो भाइयों की रोड हादसे में मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाने छेत्र के वृन्दावन कालोनी के पीछे गए सादी समारोह से रात्रि करीब 11 बजे दो सगे भाई शैलेन्द्र यादव 35 व उसका छोटा भाई आसतोष यादव 25 समारोह से वापस लौट रहे थे कि अचानक पीजीआई की वृन्दावन चौकी के करीब एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने  बुलेट मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वही वेन चालक स्कूल वेन छोड़ कर फरार हो गया एएसपी उत्तरी अनुराग वत्स ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान लखनऊ के चिरैया बाग निवासी के रूप में हुई है।वही दोनों सगे भाइयों की मौत के खबर जैसे ही मरने वालों के घर पहुची तो कोहराम मच गया घटना की वजह आधी तूफान व तेज वर्षा बताई जा रही है।

कानपुरः ट्रक से टक्कर के बाद गई युवक की जान

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के थाना बिधनू के अंतर्गत हडहा गांव के पास देर रात एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने कानपुर जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक अतुल सविता (25) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार बीच सड़क पर जा गिरा। जिसके बाद ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया, जिसके चलते अतुल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के पास से एक झूला और टूटा हुआ मोबाइल मिला।

ललितपुरः सड़क हादसे में चार की मौत

ललितपुर में मध्य प्रदेश सागर हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक ने मारुती वैन में टक्कर मार दी थी।। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

रायबरेलीः पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर

रायबरेली में हरचंदपुए थाना क्षेत्र के गंगागंज के पास तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर दी। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार सवार कार समेत फरार हो गया।

 


बलरामपुरः ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ंत, एक की मौत

बलरामपुर में महराजगंज तराई क्षेत्र  में कौवापुर मोड़ पर बोलेरो ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ंत हो गई, जिसमें 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 3 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

झांसीः श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी

झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। सभी श्रद्धालु रतनगढ़ मंदिर जा रहे थे। तालाब में गिरने से ट्रॉली में सवार सभी लोगों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से तालाब में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

बलियाः स्कॉर्पियो को पिकअप की टक्कर में ड्राइवर की मौत

बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरूवारबारी गांव के समीप बारात से लौट रही स्कॉर्पियो को पिकअप ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो सवार सवार चार लोग घायल। बारातियों ने घायलों को जिला चिकित्सालय के लिये भेजा। पिकअप सवार ड्राइबर की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More