नई दिल्ली। देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होता नहीं दिख रहा है। हर तरफ से Rape, Gang Rape और महलिओं के खिलाफ अपराध की खबरें सुनने को मिल रही है। ऐसा ही एक और मामला राजस्थान से सामने आया है।
यहां एक महिला को 5 लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में लग गई है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं।
नशीला पदार्थ पिला गैंगरेप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। दिल्ली से राजस्थान आए पांच दोस्तों ने महिला को उनके लिए एक इवेंट मैनेज करने को कहा। फिर फोन कर अलवर बुलाया।
फिर उसके बाद जब पीड़ित महिला आरोपियों से मिलने पहुंची तो उन्होंने उसके ड्रिंक्स में किसी नशीले पदार्थ को मिला दिया। ड्रिंक्स पीते ही महिला बेहोश हो गई और पांचों दोस्तों ने बारी-बारी से उसका रेप किया।
