प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन सगे भाई-बहन गिरफ्तार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने सर्विलांस सेल टीम की मदद से एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बड़े-बड़े व्यापारियों से फेसबुक के माध्यम से अपनी बहन से दोस्ती करा लाखों रुपये ब्लैकमेल करके वसूला करते थे।
आपको बता दें कि इन लोगों की वसूली से तंग आकर कल गाजीपुर थानाक्षेत्र के एक व्यापारी ने इनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकयात दर्ज करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सर्विसलान्स टीम की मदद से इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस पूरे मामले में हैरानी की बात यह रही कि इस गिरोह का संचालन तीन सगे भाई बहनों के द्वारा किया जा रहा था जो मूलरूप से बिहार राज्य के रहने वाले थे। जो ब्लैकमेलिंग के धंधे को आगे बढ़ाने के लिए पिछले काफी समय से लखनऊ में अलग-अलग स्थानों पर किराये पर रहकर करा करते थे। फिरहाल पुलिस ने इन तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
