लखनऊ। साइबर क्राइम सेल लखनऊ ने आनलाइन बैंकिंग और नौकरीडाटकाम व कोआपरेटिव बैंक की साइड हैक करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले नाईजीरियन गैंग के एक सदस्य गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से उसके पास से 41 लाख रुपए की नगदी व विभिन्न कम्पनियों के एटीएम कार्ड बरामद हुए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम सेल ने सोमवार को ऑनलाइन ठगी करने वाले नाईजीरियन गिरोह के एक सदस्य मेलविन राबिन ऐमन निवासी मुम्बई महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनका गिरोह भारत के लोगों को पैसों का लालच देकर उनका फर्जी खाता खुलवाता है और फिर उन खातों के जरिये बैंकों को हैक कर धनराशि का स्थानान्तरण कराता है। फिर एटीएम कार्ड व अन्य माध्यम से इन खातों में आयी रकम को निकाल ली जाती थी।
आरोपी ने बताया कि वह इस साल अक्टूबर माह में इस गैंग में शामिल हुआ है। अभी तक उसके गैंग में सक्रिय अन्य सदस्यों द्वारा तकरीबन तीन करोड़ रुपये की ठगी की जा चुकी है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने स्वीकरा है कि अभी तक उसने उप्र कोआपरेटिव बैंक, चेन्नई की एक कम्पनी सहित करीब पांच बड़ी कम्पनियों का सर्वर हैक कर करोड़ों की ठगी की है।
