25 हजार का इनामी सहित चार लुटेरे गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने एटा जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्र में 18 दिन पूर्व जनपद सिकंदरा में ट्रक लूट के आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी आदित्य उर्फ छोटू उर्फ सोनू सिसोदिया को उसके तीन साथी पवन, रामू और राजू को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा ट्रक लूट में लूटे गए 13 जूते के कार्टून बरामद करने में सफलता हासिल की है।

रोकने पर इन लोगों ने टीम पर फायर कर दिया। लेकिन एसटीएफ की टीम ने बल प्रयोग कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक मारूति वैन स्लेटी कलर नम्बर यूपी-80 बीके 5695, एक मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर ब्लू/ब्लैक कलर नम्बर यूपी-80 बी0आर 4162, 02 अदद तमंचे 315 बोर 02 खोखा कारतूस, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 13 बडे़ कार्टून जिसमें जूते भरे हुये थे बरामद किये गये।

पूछताछ करने पर पुरूस्कार घोषित अभियुक्त आदित्य उर्फ सोनू उर्फ छोटू पुत्र कृष्णवीर सिंह ने बताया कि उसके द्वारा 14 मई 2018 को थाना सिकन्दरा, आगरा क्षेत्र से एक कन्टेनर ट्रक, जिसमें जूते आदि भरे थे, को अपने साथियों सहित लूटा गया था।

यह भी बताया कि उक्त घटना से सम्बन्धित मेरे साथी थाना एत्मादौला, आगरा में पकड़े गये थे, इस सम्बन्ध में थाना एत्मादौला, आगरा में अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसके अतिरिक्त मेरे विरूद्व थाना एत्मादौला, आगरा में ही मु0अ0सं0 463/2017 धारा-147/148/149/ 302/504/506 भादवि पंजीकृत है, जिसमें मैं वॉछित चल रहा हूॅ।
