मुठभेड़ में 07 डकैत गिरफ्तार, 6 लाख का विद्युत तार बरामद
बुलन्दशहर। जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के धमौडा नाला मोड पर हुई मुठभेड़ (Encounter) में पुलिस ने नीमखेड़ा स्थित निर्माणाधीन बिजलीघर पर डकैती डालने वाले गिरोह के 07 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

7 robbers arrested in encounter, 6 lakhs of electric wire recovered
इस मुठभेड़ में दो बदमाश और देहात कोतवाल समेत दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से एक कैंटर, लूटा गया करीब छह लाख रुपये का तार, तमंचें-कारतूस आदि सामान बरामद हुआ है।
मंगलवार को एसएसपी मुनिराज जी. प्रेस वार्ता में बताया कि 11 नवंबर की रात में नीमखेड़ा स्थित निर्माणाधीन बिजलीघर पर बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर डकैती डाली थी।
सोमवार- मंगलवार रात क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि बिजलीघर पर डकैती डालने वाले बदमाश लूटे गए तार को टुकड़ें कर कैंटर, ट्रक में भरकर दिल्ली की तरफ बेचने जाने वाले हैं।
क्राइम ब्रांच प्रभारी डीपी सिंह ने देहात कोतवाली की पुलिस टीम के साथ गांव धमैड़ा नारा मोड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच एक बिना नम्बर कैंटर आजा दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकना खहा।
पुलिस को देख कैंटर में सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। दोनों तरफ से हुई कई राउंड फायरिंग में बदमाशों की गोली से कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक तपेश्वर सागर और क्राइम ब्रांच का सिपाही आशीष घायल हो गए। वहीं पुलिस की गोली अपराधी कमरूद्दीन व नियामत घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी।
एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाशों को घेरते हुए पुलिस ने 07 डकैतों कमरूद्दीन, नियामत, मुख्तयार व मो ताज निवासीगण बुलन्दशहर, सलीम निवासी दिल्ली, राजेश और डम्बर निवासी गण अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों के पास से 03 तमंचे 315 बोर, 04 जीवित कारतूस, 03 खोखा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर, एक जीवित कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद हुए।
इसके अलावा कैंटर में लदा हुआ लगभग 05 कुन्तल विद्युत तार, एक मोटर साइकिल, बिना नम्बर की एक मोपेड बरामद हुई। बरामद तार की कीमत करीब 06 लाख रूपये है। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।