लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय (एनेक्सी) में गुरूवार को गाजीपुर जिले के लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) में तैनात सब इंस्पेक्टर से सुरक्षाकर्मियों ने जमकर मारपीट की और उनके कपड़े तक फाड दिए।
सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रताप सिंह बिना पास के एनेक्सी के गेट में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे थे। रोकने पर मारपीट शुरू हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर सभी को अलग किया।
उधर मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सब इंस्पेक्टर को हजरतगंज कोतवाली ले गई, यहां उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मूलरूप से देवरिया जिला के रामपुर खुरहरिया निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह गाजीपुर जिले के लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं।
https://youtu.be/z9UScQHgJbw
वीरेन्द्र का कहना है कि वह डाक लेकर बीती रात पहली बार लखनऊ आए और गुरूवार को एनेक्सी के गेट पर पहुंचे और डाक प्राप्त करने के संबंध में गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से पूछने लगा। लेकिन मोबाईल पर बात कर रहे सुरक्षा कर्मी ने उन्हें अन्दर जाने का इशारा कर दिया।
वह अंदर चले गए काउंटर पर जाकर जानकारी करनी चाही, जहां से उसे 9 नंबर पर डाक के बारे मे जानने को कहा गया। आरोप है कि इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता से बात की और गाली गलौज करते हुए बिना आईकार्ड के घुसने का आरोप लगाते हुए मारपीट की।
https://youtu.be/assdtWeTzok