Tevar Times
Online Hindi News Portal

प्रेमी ने लगाई फांसी तो कुएं में कूदी प्रेमिका

0
चित्रकूट। हत्या, आत्महत्या और लव स्टोरी के ट्रायंगल में युवक-युवती की मौत का मामला इस कदर उलझ गया है कि खाकी भी टेंशन में आ गई है। पुलिस को समझ नहीं आ रहा है कि घटना की जांच किन बिंदुओं पर करें और किस दिशा में तफ्तीश ले जाई जाए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है, लेकिन मामले में ट्विस्ट तब आया  जब एक महिला ने अपने भाई द्वारा युवक की हत्या करने की बात कही। वहीं दूसरा ट्विस्ट तब आ गया जब बयान देने वाली महिला की बेटी ने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली।
पूरा मामला इस कदर उलझ गया है कि कसूरवार और बेगुनाह की पहचान ही नहीं हो पा रही है। हालांकि एक बात जरूर सामने आ गई है कि मृतक युवक और कुएं में कूदकर आत्महत्या करने वाली युवती के बीच लव कनेक्शन था और पूरा मामला इसी के बीच उलझा हुआ है।

फांसी पर लटकी मिली थी युवक की लाश

3 जुलाई को चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालता रोड के पास एक बाग में 25 वर्षीय युवक की फांसी के फंदे से लटकती हुई लाश बरामद हुई थी। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड एवं अन्य कागजातों की बिनह पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त करवाई तो उसकी पहचान जनपद के ही राजापुर थाना क्षेत्र निवासी सुदीप के रूप में हुई।
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की। पिता ने पुलिस को बताया कि सुदीप 23 जून को अपने फूफा राम औतार के घर रैपुरा थाना क्षेत्र के लौढिहा गांव यह कहकर गया था कि वह दो तीन दिन में वापस आ जाएगा, लेकिन उसके बाद उसका पता नहीं चला।

कुएं में कूदकर युवती ने दी जान

युवक सुदीप की मौत के एक दिन बाद 4 जुलाई को रैपुरा थाना क्षेत्र के ही लौढिहा गांव में पूनम (18 साल) नाम की युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती के परिजनों ने खुदकुशी के कारणों को न जान पाने की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस पूरे मामले में एक अजीबो-गरीब ट्विस्ट तब आया जब मृतका(पूनम) की मां ने यह बयान दिया कि सुदीप की हत्या उसके भाई सहित तीन अन्य लोगों ने मिलकर की है और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।
हालांकि महिला द्वारा दिया गया यह सनसनीखेज बयान किसी के गले नहीं उतर रहा कि वो अपने भाई को सीधे तौर पर हत्यारोपी क्यों घोषित कर रही है और अपनी भूमिका भी उसमें बता रही है।
मामले की तह तक जाने पर जो क्लू सामने आए, उसके मुताबिक युवक सुदीप (मृतक) का अपने फूफा राम औतार(निवासी रैपुरा थाना क्षेत्र गांव लौढिहा) के घर आने जाने के दौरान उसी गांव की युवती पूनम(मृतक) से प्रेम प्रसंग हो गया था, लेकिन दोनों के परिजनों को ये मंजूर नहीं था।
सुदीप रविवार 1 जुलाई को पूनम की मौसी के घर पूनम और उसकी मां के साथ गया था, लेकिन फिर लौटकर वह वापस लौढिहा गांव नहीं पहुंचा।

तफ्तीश में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले को लेकर मऊ थानाध्यक्ष संत शरण सिंह ने बताया कि पूनम की मां द्वारा यह बयान देना कि युवक सुदीप की हत्या उसके भाई ने की है, यह समझ नहीं आ रहा है, जबकि उसके भाई से पूछताछ की गई तो उसकी भूमिका इस घटनाक्रम में नहीं पाई जा रही है।
थानाध्यक्ष के मुताबिक महिला की पुत्री पूनम और युवक सुदीप के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और सुदीप की मौत के बाद पूनम ने भी कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली।
सुदीप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या की पुष्टि हुई है। अब पूनम की मां का बयान भी बार-बार बदल रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और सच्चाई का पता लगाया जा रहा है कि महिला किसी के दबाव में तो नहीं ऐसी कहानी गढ़ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More