संजय हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोनू भारतीय गिरफ्तार
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बीती 12 नवम्बर को हुई संजय भारतीय की हत्या (Murder) का खुलासा करते हुए एक आरोपी मोनू भारतीय उर्फ कश्यप को गिरफ्तार किया है।

हत्या (Murder) में प्रयुक्त 01 सीएमपी 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल और 500 रुपए की नगदी बरामद हुई है। थाना झूंसी इलाके से गिरफ्तार कश्यप का कहना है कि ने शराब पीने के दौरान संजय द्वारा उसकी पिटाई करने पर उसने संजय की हत्या की थी।
