Tevar Times
Online Hindi News Portal

बारात लेने से मना करने वाला आरोपी दूल्हा गिरफ्तार

0

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक बेटी के हाथ पीले करने के लिए गुरूवार सुबह से तैयारियां चल रही थी।

bridegroom arrested for not accepting procession
bridegroom arrested for not accepting procession

अचानक आगवानी के समय दूल्हे (Bridegroom) वालों ने बारात ले जाने से मना किया तो वधू पक्ष पर जैसे बज्रपात हो गया। दुल्हन बनने के सपने संजोये बैठी युवती के सपने पल भर में चूर हो गए और पिता गश खाकर बेहोश हो गया। देखते ही देखते रिश्तेदारों से गुलजार गेस्ट हाउस में सन्नाटा छाने लगा।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू की। देर रात तक मामले की तहरीर नहीं दी गई थी। हालांकि शुक्रवार सुबह पुलिस को जैसे तहरीर मिली। उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी उत्तरी अनुराग वत्स ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूल्हे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ितों की हर संभव मदद कर न्याय दिलाया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक बस्ती के परशुरामपुर निवासी व्यक्ति की बेटी की लोहिया अस्पताल में स्टाफ नर्स है। उसकी बहन लखनऊ के तेलीबाग स्थित अंबेडकरपुरम में रहती है।

युवती की शादी एक साल पहले गोमती नगर के पत्रकारपुरम निवासी एक व्यक्ति के बेटे के साथ हुई थी। दहेज और अन्य बातें होने के बाद 23 नवंबर को तेलीबाग के सेवा भवन में बारात आनी थी।

यहां परिवार के लोग अतिथियों के स्वागत में जुट गए थे। गश खाकर दुल्हन का पिता हुआ बेहोश युवती होने वाले पति का इंतजार कर रही थी।

इसी बीच अचानक रात 10.00 बजे दूल्हे के पिता का फोन कॉल ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दूल्हे के पिता की फोन काल ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। दुल्हन की बहन के मोबाइल पर कॉल कर वर पक्ष ने बारात लाने से मना कर दिया।

इसका पता चलने पर यूपी के पिता गश खाकर गिर गए। पिता की स्थिति देख बहन ने पुलिस को सूचना दी। बहन ने बताया कि सूचना देने के बाद दूल्हे के पिता ने मोबाइल उठाना बंद कर दिया।

युवती की बहन ने बताया पत्रकारपुरम में तिलक के दौरान परिजनों ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More