Tevar Times
Online Hindi News Portal

छग: 5 नक्सली गिरफ्तार

0
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में शनिवार को पुलिस ने पांच हार्डकोर नक्सलियों (Naxals) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों (Naxals) में तीन महिलाएं और दो पुरुष नक्सली शामिल हैं।
बस्तर रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा, अंतर्जिला नक्सल (Naxals) रोधी अभियान की योजना बनाकर जिला बल, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल के साथ 20 से 24 नवम्बर तक अभियान चलाया गया।
नक्सल रोधी अभियान के दौरान 22 नवम्बर को डीआरजी और एसटीएफ की पुलिस पार्टी पर भट्बेड़ा और मरकाबेड़ा जंगल में नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की।
पुलिस बल ने जब जवाबी गोलीबारी की और उसके बाद घटनास्थल से झाड़ियों के अंदर छिपे सामबती उसेंदी, मनाय उसेंदी, मोती कोर्राम, केये राम मंडावी और सुको मंडावी को गिरफ्तार कर लिया।
सिन्हा ने कहा, घटनास्थल से एक भरमार बंदूक, एक बांस से बना आईईडी और नक्सली साहित्य बरामद किया गया। घटना के संबंध में थाना ओरछा में मामला दर्ज कर नक्सलियों को 25 नवम्बर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उन्होंने बताया, गिरफ्तार नक्सलियों को वर्ष 2012-2013 से नक्सली कमांडर दीपक, सगनू, सुनील, गुड्डी ने कोलोकाल मिलीशिया सदस्य, कोलोकाल जनताना सरकार सदस्य और भट्बेड़ा मिलीशिया सदस्य के रूप में शामिल किया था।
ये सभी गांव और आसपास के क्षेत्र में नक्सलियों (Naxals) के आने पर उनकी मदद करते थे, बैठक के लिए गांव वालों को इकट्ठा करते थे, नक्सली संगठन का प्रचार-प्रसार करते थे, संत्री की ड्यूटी करते थे, नक्सलियों को सामान पहुंचाते थे, गांव में पुलिस आने की सूचना देने का कार्य करते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More