Tevar Times
Online Hindi News Portal

निकाय चुनाव राजधानी में आधा दर्जन से ज्यादा ईवीएम खराब, मतदान रुका

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव (Nikaay Chunaav) के तहत राजनीतिक दलों में खींचतान जारी है, गौरतलब है कि, सूबे के निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होने हैं, जिसके तहत पहला चरण बीते 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है।

More than half a dozen EVM spoiled in nikaay chunaav
More than half a dozen EVM spoiled in nikaay chunaav

वहीँ निकाय चुनाव (Nikaay Chunaav) का दूसरा चरण रविवार 26 नवम्बर को शुरू हुआ। दूसरे चरण में 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में लखनऊ नगर निगम के मेयर पद के लिए भी चुनाव होना है।

पहले चरण में बदायूं में वार्ड 13 के बूथ संख्या 72 पर मतदान निरस्त हो गया था जो कि आज संपन्न होगा। वहीँ मतदान शुरू होते ही ईवीएम (EVM) में खराबी की बात सामने आई है।

मनकामेश्वर वार्ड में ईवीएम (EVM) मशीन में खराबी के चलते रुका मतदान, 247-248 वार्ड 14 डीपीएस स्कूल में भी मशीन खराब जबकि कई जगह वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर लोगों ने आरोप भी लगाया है।

प्राथमिक विद्यालय पुलगामा केंद्र में वोटर लिस्ट से कई नाम गायब लोगों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया, सआदतगंज लोकमान्य 1451 में भी ईवीएम मशीन खराब,ठाकुरगंज के मल्लाही टोला प्रथम वार्ड में स्थित महात्मा मेमोरियल में ईवीएम मशीन खराब, काफी देर से मतदान बाधित हुआ।

चिनहट के राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज पोलिंग स्टेशन पर मशीन खराब होने से मतदान लगभग डेढ़ घंटे से बाधित रहा, राजधानी में करीब आधा दर्जन से ज्यादा ईवीएम खराब मतदान बूथों पर ईवीएम खराब होने से मतदाता नाराज हैं।

यह भी पढ़े:- वरिष्ठ पत्रकार ब्रजनंदन का आकस्मिक निधन, सीएम ने जताया शोक

जबकि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ईवीएम बदलने का दिया, बूथों पर रुके मतदान कार्यो को शुरू करने का निर्देश दिया गया है, राजाजीपुरम के सेंट जेवियर स्कूल में बने मतदान केंद्र के बूथ नंबर 1432 में 8 बजे के बाद तक वोटिंग मशीन की सील ही नही लगा पाये।

लखनऊ के ऐशबाग वार्ड में सैकड़ो लोगो के लिस्ट से नाम गायब होने पर लोगों में गुस्सा फूटा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More