Tevar Times
Online Hindi News Portal

पूरे प्रदेश में सबको बिना भेदभाव के विकास मिलेगा : योगी

0

मुरादाबाद। निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निशाने पर पूर्व वर्ती सपा-बसपा सरकारें ही रही। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारें अराजक थीं।

Everyone will get development without discrimination throughout the state: Yogi Adityanath
Everyone will get development without discrimination throughout the state: Yogi Adityanath

उन सरकारों ने जनहित में कुछ काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने पिछले 15 सालों में गर्त में डाला। कहा कि अब यूपी में कैराना की घटना प्रदेश में दोहराई नहीं जाएगी। भाजपा जनता के विकास में लगी है। पिछले आठ महीने इसका सुबूत है।

रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी ने कहा कि वह समय दूर नहीं जब प्रदेश में राम राज्य की स्थापना होगी। पूरे प्रदेश में अयोध्या जैसी दिवाली मनाई जाएगी, प्रत्येक जिला अयोध्या जैसा जगमगाएगा।

योगी ने कहाकि पिछली सरकार में सिर्फ सैफई, इटावा सिहित कुछ ही जिलों को बिजली मिलती थी, लेकिन हमारी सरकार ने इस वीआआईपी कल्चर को समय कर सभी जिलों को बिजली उपलब्ध कराया है। हमारी सरकार नगरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार-विकास का लक्ष्य बनाया है।

आप देखेंगे कि पूरे प्रदेश में सबको बिना भेदभाव के विकास मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने गुडों व अपराधियो को संरक्षण दिया लेकिन हमारे सरकार ने ऐसे तत्वों पर सख्ती से रोक लगाकर औद्योगिक निवेश का माहौल बनाया। आज प्रदेश अपराध मुक्त हो रहा है।

अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भूमाफिया अपनी खैर मनाएं, क्योंकि जल्द ही वह सलाखों के पीछे होंगे। प्रदेश सरकार की जिन जमीनों पर उन्होंने कब्जा किया है उसकी रिकवरी उनसे कराई जाएगी।

योगी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार तुष्टिकरण की नीति पर सत्ता में नहीं आई है। इसलिए वह सर्वसमाज के विकास की बात करती है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी उसकी इस नीति से घबराए हुए हैं इसलिए वह वोटों के ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं। लेकिन भाजपा का एकमात्र लक्ष्य प्रदेश का चहुंमुखी और बिना भेदभाव के हर वर्ग का विकास करने का है। इसी में वह लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि हमने तय किया कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की बीते पांच वर्ष की भर्तियों की जांच कराई जाए। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

यह भी पढ़े:- गृहमंत्री व उप मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहाकि प्रदेश के बन्द उद्योगों को चलाने की संभावनाओ पर सरकार काम कर रही है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।

उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के पीतल उद्योग को नई नीति से जोड़कर आगे बढ़ाने का काम करेंगे, जिससे मुरादाबाद प्रगति कर सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More