Tevar Times
Online Hindi News Portal

उप्र : भदोही में कड़ी सुरक्षा के बीच 64 फीसदी वोटिंग

0

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जिले में निकाय और निगमों के लिए रविवार को पहले चरण के लिए वोट डाले गए।

UP: 64 percent voting among strong security in Bhadohi
UP: 64 percent voting among strong security in Bhadohi

इसी के तहत भदोही में भी कड़ी सुरक्षा और चौकसी के बीच पांच निकाय और दो पालिका के लिए चुनाव सम्पन्न हो, इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की ख़बर नहीँ है।

कुल 64.23 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुरक्षा की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया।

डीएम विशाख जी और एसपी सचिन्द्र पटेल बूथों का जायजा लेते रहे। दलिय आधार पर हुए इस चुनाव में भाजपा , सपा की सीधी टक्कर देखी गई। बसपा भी कुछ स्थान पर लड़ी है।

जिले में पांच निकाय हैं जिसमें ज्ञानपुर, ख़मरिया, घोसिया , नई बाजार और सुरियावा जबकि भदोही और गोपीगंज दो नगर पालिका हैं। चुनाव में 1,70733 मतदाता पंजीकृत थे।

वोटिंग के लिए 89 मतदान केंद्र के 244 मतदेय स्थल बनाए गए थे। सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में फोर्स तैनात की गई थी।

वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। बीमार , विकलांग और वृध्दों को हाथ गाड़ी से पोलिंग बूथ तक लाया गया।

इस दौरान जिले और एक दूसरे से लगने वाली नगर की सीमाएं सील रखी गई थी। यातायात व्यवस्था में पूरी ढील थी किसी को आने- जाने की मनाही नहीँ थी।

जिसकी वजह से जिसकी वजह से शादी ब्याह में आने जाने वालों को कोई दिक्कत नहीँ उठानी पड़ी। वोटिंग की गति बेहद धीमी रही। वोटरों में किसी खास किस्म का उत्साह नहीँ दिखा। जिले में सुबह 9ः30 बजे 11 प्वाइंट यानी 2 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि 3ः30 बजे 54 प्वाइंट 35 मतदान हुआ था।

वोटरों को लुभाने के लिए बने मॉडल बूथ सिर्फ शोपीस दिखे वहाँ टेंट के अलावा मतदाताओं के लिए कोई सुविधा नहीँ थी। सुरियावा नगर के मॉडल बूथ का यहीं हाल रहा ।

फर्जी वोटिंग में कुछ लोगो को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।यह मामला गोपीगंज नगर पालिका के जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज बूथ का था।

UP: 64 percent voting among strong security in Bhadohi
UP: 64 percent voting among strong security in Bhadohi

पहली बार वोटिंग करने पहुँचे मतदाताओं में दिखा जोश और उत्साह का अनूठा संगम। लोकतंत्र के महायज्ञ रूपी चुनाव में वोट की आहुति देते ही उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी।

युवाओं ने न सिर्फ मतदान करने में पूरा जोश दिखाया बल्कि महिलाओं, वृद्धों व आशक्तों को बूथ तक पहुंचाकर सहयोग करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। जिला प्रशासन ने भी विशेषकर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने पर काफी जोर दिया।

UP: 64 percent voting among strong security in Bhadohi
UP: 64 percent voting among strong security in Bhadohi

मतदान के समय बूथों पर कतार में लगे व नगर, बाजार की सड़कों तक से होते बूथ की ओर पहुंचते युवाओं के रूप में इसका सार्थक परिणाम भी सामने आता दिखा। युवाओं ने मतदान में जमकर उत्साह दिखाया।

रविवार को जिले के विभिन्न सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। प्रमुख नगरों में जहां दुकानें बंद रहीं तो वहीं सड़कों पर सवारी वाहनों का टोटा रहा। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। दुकान बंद होने के चलते लोग चाय, पान के लिए इधर- उधर भटकते रहे।

सुबह से देर रात तक गुलजार रहने वाली कालीन नगरी यानी नगर पालिका भदोही के साथ ही साथ नगर पालिक गोपीगंज, नगर ज्ञानपुर, घोसिया, खमरिया, सुरियावां व नई बाजार में मतदान के चलते खामोशी के चादर में लिपटी रही।

कार्यालयों सहित निजी प्रतिष्ठान तक बंद रहने के चलते जहां ग्रामीण अंचलों से आने वाले कालीन बुनकर, मजदूर, रोजमर्रा का कार्य करने वाले लेबर संबंधित कंपनी में नहीं आए।

इसके साथ ही दुकानों के बंद रहने से लगभग सभी नगरों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। चाय पान से लेकर अन्य दुकानें बंद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More