फर्जी वोटिंग के आरोपों को लेकर भिड़े सपाई और कांग्रेसी, पुलिस ने खदेड़ा
लखनऊ। निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान ने दौरान रविवार को लखनऊ में जहां वोटर लिस्ट की गड़बड़ी के कारण हंगामा हुआ। वहीं फर्जी वोटिंग के आरोप को लेकर सपा और कांग्रेस नेताओं में झड़प और धक्का मुक्की हो गई। जिन्हें पुलिस ने लाठी भांज (Lathi Charge) कर भगाया।
गन्ना संस्थान में चल रही वोटिंग के दौरान कांग्रेस और सपा के नेताओं ने एक-दूसरे पर फर्जी वोटिंग का अरोप लगाया। पुलिस ने समझा कर सभी को बूथे से बाहर निकाला। बाहर निकलते ही दोनों दलों के नेताओं में धक्का मुक्की शुरू हो गई। महौल खराब होते देख पुलिस ने लाठी चार्ज (Lathi Charge) कर सभी को वहां से खदेड़ दिया।
वहीं दूसरी ओर काली चरण इंटर कॉलेज में वोटिंग के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमा अवस्थी और बीजेपी सभासद प्रत्याशी के बीच नोक-झोंक हो गई। सूत्रों के मुताबिक एक बुजुर्ग मतदाता को एक बीजेपी कार्यकर्ता वोट डलाने के लिए पकड़ कर वोटिंग बूथ के अंदर ले जा रहा था।
