Tevar Times
Online Hindi News Portal

फर्जी वोटिंग के आरोपों को लेकर भिड़े सपाई और कांग्रेसी, पुलिस ने खदेड़ा

0
लखनऊ। निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान ने दौरान रविवार को लखनऊ में जहां वोटर लिस्ट की गड़बड़ी के कारण हंगामा हुआ। वहीं फर्जी वोटिंग के आरोप को लेकर सपा और कांग्रेस नेताओं में झड़प और धक्का मुक्की हो गई। जिन्हें पुलिस ने लाठी भांज (Lathi Charge) कर भगाया।
गन्ना संस्थान में चल रही वोटिंग के दौरान कांग्रेस और सपा के नेताओं ने एक-दूसरे पर फर्जी वोटिंग का अरोप लगाया। पुलिस ने समझा कर सभी को बूथे से बाहर निकाला। बाहर निकलते ही दोनों दलों के नेताओं में धक्का मुक्की शुरू हो गई। महौल खराब होते देख पुलिस ने लाठी चार्ज (Lathi Charge) कर सभी को वहां से खदेड़ दिया।
वहीं दूसरी ओर काली चरण इंटर कॉलेज में वोटिंग के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमा अवस्थी और बीजेपी सभासद प्रत्याशी के बीच नोक-झोंक हो गई। सूत्रों के मुताबिक एक बुजुर्ग मतदाता को एक बीजेपी कार्यकर्ता वोट डलाने के लिए पकड़ कर वोटिंग बूथ के अंदर ले जा रहा था।
Police Lathi Charge In Lucknow During Voting
Police Lathi Charge In Lucknow During Voting
इस पर प्रेमा अवस्थी ने ऐतराज किया तो बीजेपी से सभासद के प्रत्याशी उनसे भिड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया। उधर सरोजनी नगर वार्ड नम्बर 14 के बूथ संख्या 254 और 255 पर मतदान कार्मिकों को ईवीएम मशीन खराब होने से वोटरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इसी प्रकार से बरौली, खलीलाबाद, राजा का बाजार, बीबी का हाता के बूथों पर भी मतदाताओं को ईवीएम मशीन की खराबी के कारण कुछ देर खड़ा होना पड़ा। विद्युत व्यवस्था के कमजोर होने के कारण सुबह के समय ईवीएम मशीनें कुछ देर तक काम नहीं कर सकीं। ईवीएम की मशीनों में खराबी आने से मतदाताओं ने नाराजगी जाहिर की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More