Tevar Times
Online Hindi News Portal

विकास के लिए आधार लिंक करवाना आवश्यक: लल्लू सिंह

0

फैजाबाद। प्रधान डाकघर में बचत खाता व डाक जीवन बीमापॉलिसी को आधार से लिंक एवंमोबाइल संख्या से जोड़ने हेतु जागरूकता अभियान को गति देने के उद्देश्य से फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर रणवीर सिंह तोमर की अध्यक्षयता में फैजाबाद जनपद के ग्रामीण डाक सेवक की बैठक बुलाई गयी।

Need to link aadhaar for development: Lallu Singh
Need to link aadhaar for development: Lallu Singh

जिसमे बतौर मुख्य अतिथि फैज़ाबाद लोकसभा के सांसद लल्लू सिंह (Lallu Singh) ने शिरकत करते हुए कहा कि काला धन को रोकने एवं देश हित एव देश के विकास के लिए आधार लिंक करवाना आवश्यक है साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार गरीबों के लिए समर्पित है और भारत सरकार गरीबों के हित के लिए ही कार्य कर रही है और इसका सीधा लाभ उन्हें मिले इसके लिए बचत खातों को आधार से लिंक किया जाना आवश्यक है।

चूंकि डाकघर की सेवाए सुख – दुख, गांव से लेकर शहर तक गरीब अमीर सभी को एक समान सेवा के लिए तत्पर है ऐसे में गैस सब्सिडी, खाद सब्सिडी, राशन सब्सिडी आदि डाकघर के बचत खातों के द्वारा देने के लिए सरकार विचार कर रही है इसलिए आधार लिंक करने से शीघ्र ही केंद्र सरकार की अन्य सभी छुट की योजनाएं भी इन्ही खातो के द्वारा ही आप लोगो तक पहुँच सकेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षयता कर रहे श्री तोमर ने मुख्य अतिथि सांसद जी व उपस्थित जनप्रतनिधियों से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए बताया कि ३१ दिसम्बर तक केन्द्र सरकार के निर्देश के अनुसार सभी प्रकार के बचत खाता एवं डाक जीवन बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक एवं मोबाइल संख्या जोड़ने का निर्देश दिया गया है इसके लिए घर घर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

उन्होंने डाकघर के ग्राहकों से अपील भी किया है कि वह ३० नवम्बर तक अपने नजदीकी डाकघर में जाकर अपने किसी भी प्रकार के बचत खाता एवं डाक जीवन बीमा पॉलिसी को आधार से लिंक एवं मोबाइल संख्या से जुड़वा लें। क्योंकि एक दिसम्बर से किसी भी प्रकार का भुगतान बचत खाता के ही माध्यम से किया जाएगा।

उन्होंने पुनः ग्राहकों से अपील किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के लेनदेन में परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए शीघ्र अपने बचत खातों को आधार से लिंक एवं मोबाइल संख्या करवायें।

बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि बचत खातों को आधार से लिंक एवं मोबाइल संख्या जोड़ने के लिए डाकिया एवं शाखा डाक पाल घर घर जागरूक भी करें ।

मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह संचालन करते हुए कहा कि बचत खातों को आधार से लिंक एवं मोबाईल संख्या जोड़ने से खाता में पारदर्शिता भी रहेगी।

बैठक में सहायक अधीक्षक अनिल कुमार द्विवेदी, निरीक्षक रोहित कुमार, घनश्याम, जितेन्द्र सिंह, अनुज यादव, पवन पांडेय, घनश्याम पाण्डेय, छेदी राम यादव, पवन गुप्ता, तुलाराम, अम्बिका दुबे, सहित शाखा डाकपाल राजेन्द्र तिवारी, राज कपूर सिंह, राजेंद्र यादव, अजीत उपाध्याय, सम्पूर्णा उपाध्याय, सरिता सिंह, रेनू उपाध्याय, गीता सिंह, विजय लक्ष्मी सिंह, सीमा, रीना कुमारी, सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More