फैजाबाद। प्रधान डाकघर में बचत खाता व डाक जीवन बीमापॉलिसी को आधार से लिंक एवंमोबाइल संख्या से जोड़ने हेतु जागरूकता अभियान को गति देने के उद्देश्य से फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर रणवीर सिंह तोमर की अध्यक्षयता में फैजाबाद जनपद के ग्रामीण डाक सेवक की बैठक बुलाई गयी।
