छिटपुट घटनाओं के बीच सम्पन्न हुआ मतदान, 63.86 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
मैनपुरी। रविवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों व मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह नजर आया। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सपा, भाजपा, बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरी जोर अजमाइश की।
प्रत्याशियों व उनके समर्थक सुबह से ही मतदाताओं के घरों की परिक्रमा लगाने लगे। मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सबसे ज्यादा उत्साह युवा मतदाताओं में नजर आया।
