Tevar Times
Online Hindi News Portal

हमारी सरकार में जाति-धर्म नहीं योग्यता होगी नौकरी का आधार : योगी

0

कुशीनगर। निकाय चुनाव में भाजपा उमीदवारों के समर्थन में जनसभा करने कुशीनगर के पड़रौना पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों ने सूबे की छोटी इकाईयों की अनदेखी की।

Caste religion will not qualify in our government Job base: Yogi Adityanath
Caste religion will not qualify in our government Job base: Yogi Adityanath

नगर निकायों को भ्रष्टाचार तथा लूट का अड्डा बनाया। हमारी सरकार की प्राथमिकता छोटी इकाईयों के विकास की भी है।

उदित नारायण पीजी कालेज में आयोजित जनसभा में कुशीनगर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पडरौना के लोग बोलते कम हैं, काम ज्यादा करते हैं।

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में गरीबों को आवास उपलब्ध करवाने, स्वच्छता का काम करने और बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम आप लोगों के बीच आए है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए पूरा उत्तर प्रदेश एक समान है, इसलिए हमने हर शहरी, तहसील के मुख्यालय, और ग्रामीण क्षेत्रों में समान मात्रा में बिजली देनी की व्यवस्था करवा रहे हैं।

पूर्व सरकारों पर निशाना सधते हुए योगी ने कहा कि जब हमारी सरकार आई तो पूरे प्रदेश में जंगलराज और गुंडाराज था, इसलिए हमने सबसे पहले आते ही कानून का राज स्थापित करने का काम किया।

हमने किसानों के हित में फैसला लिया, इसके तहत कुशीनगर जिले के अंदर 1 लाख से ज्यादा किसानों का कर्ज माफ हुआ।

उन्होंने एलान किया कि 2022 तक कोई भी गरीब ऐसा नहीं होगा जिसके पास अपना मकान नहीं होगा।

यह भी पढ़े:- बागी प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे भाजपा नेताओं पर गिरेगी गाज

सीएम (Yogi Adityanath) ने कहा कि शहरी क्षेत्र में लोग अच्छी सुविधा के लिए आते हैं लेकिन सक्षम बोर्ड नहीं होने की वजह से यहां उन्हें उचित व्यवस्था नहीं मिल पाता है।

योगी ने कहा कि पिछले 8 महीने में हमारी सरकार ने ग्रामीण और तहसील स्तर पर 45 हजार बिजली कनेक्शन देने का काम किया है।

हम शहर के सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना चाहते हैं, इसके तहत हम नई फेरी नीति पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े:- भाजपा सरकार में स्तर पर हो रही लोकतंत्र की हत्या : रालोद

उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में हमारी सरकार 50 हजार सिपाहियों की भर्ती लेकर आ रही है, ये भर्ती जाति-धर्म के आधार पर नहीं होगी, हम योग्यता के आधार पर नौकरी देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More