पिछली सरकारों ने भाजपा शासित निकाय क्षेत्रों के साथ दोहरा बर्ताव किया
कन्नौज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि अयोध्या की तर्ज पर अब हर नगर कस्बा जगमगाएगा। निकाय क्षेत्र की गलियों को जगमग करने की योजना बन चुकी है।
गुरुवार को पहली बार इत्र नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर सरकार के काम गिनाने के साथ ही आगामी योजनाओं को साझा किया।
कहा कि केंद्र सरकार और निजी बिजली कंपनी के माध्यम से नगर निकाय क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें लगाने का समझौता हो चुका है। कंपनी लाइटें लगाने के साथ सात साल तक रखरखाव करेगी।
